उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी गौलापार में आयोजित होगा भव्य युवा दिवस कार्यक्रम, रंगारंग होगा आगाज, ऐसी हैं तैयारियां - 12 JANUARY YOUTH DAY PROGRAM

युवा दिवस कार्यक्रम में खेल मंत्री रेखा आर्य करेंगी शिरकत, नेशनल गेम्स वॉलिंटियर्स को बताएंगी जिम्मेदारियां

12 JANUARY YOUTH DAY PROGRAM
हल्द्वानी गौलापार में आयोजित होगा भव्य युवा दिवस कार्यक्रम (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 10, 2025, 3:04 PM IST

देहरादून: 12 जनवरी को हल्द्वानी गौलापार खेल परिसर में युवा दिवस का भव्य आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद राज्य स्तरीय युवा पुरस्कार 2024-25 का भी आयोजन होगा. साथ ही युवा दिवस के मौके पर राष्ट्रीय खेलों के वॉलिंटियर्स को उनकी जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी.

रंगारंग कार्यक्रमों से होगा आगाज:राष्ट्रीय युवा दिवस की मौके पर कार्यक्रम का आयोजन इस साल हल्द्वानी के गौलापार खेल परिसर में किया जा रहा है. आयोजन में पूर्व राज्यपाल एवं पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी, सांसद अजय भट्ट और खेल मंत्री रेखा आर्य शामिल होंगी. इस दौरान गौलापार खेल परिसर में महिला पुरुषों की दौड़ का आयोजन भी किया जाएगा. इसके अलावा सामूहिक लोक नृत्य और आर्टिस्टिक योग का प्रदर्शन भी किया जाएगा.इस साल होने वाले आयोजन में नेशनल गेम्स के लिए रजिस्टर्ड हजारों वॉलिंटियर्स भी आएंगे. इस मौके पर वॉलिंटियर्स को नेशनल गेम्स के दौरान उनकी जिम्मेदारियां बताई जाएंगी.

वॉलिंटियर्स को बताई जाएंगी जिम्मेदारियां:खेल मंत्री रेखा आर्य राष्ट्रीय खेलों के लिए पंजीकरण कराने वाले वॉलिंटियर्स से चर्चा करेंगी. उन्हें उनकी जिम्मेदारियां बताएंगी. साथ ही उन्हें प्रमाण पत्र भी वितरित किए जाएंगे. खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया ग्रीन गेम्स की भावना के अनुसार खेल परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा. इसके अलावा इस आयोजन में स्वामी विवेकानंद राज्य स्तरीय युवा पुरस्कार 2024 - 25 का भी वितरण किया जाएगा.

पानी की खाली बोतलों से बनेगी पार्कों की बैंच:खेल मंत्री रेखा आर्य ने बताया राष्ट्रीय खेलों में खिलाड़ी, कोच, सपोर्टिंग स्टाफ और दर्शक आदि जो भी मिनरल वॉटर बोतल इस्तेमाल करेंगे, उन खाली बोतलों को एकत्र करके रिसाईकल किया जाना है. इसके बाद इस रिसाईकल प्लास्टिक से पार्क आदि में इस्तेमाल की जाने वाली कुर्सी और बेंच बनाई जाएंगी. खेल मंत्री ने बताया यह काम जिस संस्था को करना है, उसे भी युवा दिवस कार्यक्रम में इसका प्रदर्शन करने के लिए बुलाया गया है.

पढे़ं-पीएम मोदी करेंगे उत्तराखंड 38वें नेशनल गेम्स का उद्घाटन, सीएम धामी के आग्रह को स्वीकारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details