हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

प्रो कबड्डी लीग की चैंपियन हरियाणा स्टीलर्स का हिसार में भव्य स्वागत, पोते पार्थ ने दादी सावित्री जिंदल को थमाई ट्रॉफी - HARYANA STEELERS WELCOMED

प्रो कबड्डी लीग में हरियाणा स्टीलर्स के चैंपियन बनने पर आज हिसार में सावित्री जिंदल के नेतृत्व में विजय जुलूस निकाला गया.

HARYANA STEELERS WELCOMED
हरियाणा स्टीलर्स का भव्य स्वागत (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 12, 2025, 5:10 PM IST

हिसारःहरियाणा स्टीलर्स की प्रो कबड्डी में स्वर्णिम जीत के उपलक्ष्य में भव्य विजय जुलूस और उल्लास समारोह का आयोजन किया गया. वाहन को भव्य रूप से सजाकर उसमें हरियाणा स्टीलर्स टीम के विजेताओं को हिसार के लोगों से रूबरू करवाया. इस ऐतिहासिक अवसर पर टीम के मालिक और जेएसडब्ल्यू के निदेशक पार्थ जिंदल ने खुद ट्रॉफी उठाकर जनता को दिखाते हुए खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. फिर अपनी दादी सावित्री जिंदल को अपना रोल मॉडल बताकर उन्हें गोल्ड ट्रॉफी थमाई. एक तरफ विजय के उल्लास और दूसरी तरफ दादी-पोते के स्नेह और प्यार ने वातावरण को भावुक बना दिया.

सावित्री जिंदल ने किया जुलूस का नेतृत्व : जुलूस का नेतृत्व हिसार की विधायक और जिंदल समूह की चेयरपर्सन सावित्री जिंदल ने किया. शोभायात्रा जिंदल पुल से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख स्थानों से गुजरती हुई हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (एचएयू) के गिरी सेंटर पर संपन्न हुई. पूरे रास्ते खेल प्रेमियों ने टीम का जोरदार स्वागत किया. फूलों की बारिश, रंग-गुलाल की बौछार ने इस उत्सव को और भी विशेष बना दिया.

हरियाणा स्टीलर्स का भव्य स्वागत (Etv Bharat)

जगह-जगह बांटे गए लड्डू : विजय जुलूस में हजारों की संख्या में लोगों ने शिरकत की. सम्मान जुलूस के दौरान मुख्य स्थानों पर खेल प्रेमियों ने टीम के हौसला अफजाई में कोई कसर नहीं छोड़ी. लोगों ने जगह-जगह तिरंगा लहराकर और लड्डू-पेड़े बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया. इस अवसर पर शहर के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे और उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया.

पार्थ जिंदल ने सभी सदस्यों को दी बधाई : गिरी सेंटर पर आयोजित जनसभा में जेएसडब्ल्यू के निदेशक पार्थ जिंदल ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले साल की रजत पदक जीत को हमारी टीम ने मेहनत और समर्पण से इस बार स्वर्णिम बना दिया है. हमें उम्मीद है कि आगामी साल में भी हरियाणा स्टीलर्स गोल्ड लेकर आएगी. उन्होंने खिलाड़ियों और टीम के सभी सदस्यों को बधाई दी और साथ ही उन लोगों को भी बधाई दी, जिन्होंने मौसम की परवाह न करते हुए इस रोड शो में बढ़-चढ़ कर भाग लिया.

सावित्री जिंदल ने जमकर की तारीफ : इस बीच, सावित्री जिंदल ने कहा कि पार्थ जिंदल के नेतृत्व में हरियाणा स्टीलर्स ने कीर्तिमान स्थापित किया है. यह जेएसडब्ल्यू, पार्थ व पूरी टीम की मेहनत का परिणाम है. यह सिर्फ हरियाणा के लिए ही नहीं बल्कि पूरे भारत देश के लिए प्रेरणा है. हम सभी को इस जीत पर गर्व है. उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि इस सफलता ने हरियाणा को खेलों में और अधिक प्रतिष्ठा दिलाई है.

कोच बोले- निरंतर अभ्यास का परिणाम : टीम के कोच मनप्रीत सिंह ने इस जीत को टीम वर्क, अनुशासन और निरंतर अभ्यास का परिणाम बताया. उन्होंने खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत की सराहना की और भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने का वादा किया.

क्या बोले टीम के कप्तान : टीम के कप्तान जयदीप दहिया ने कहा कि टीम की मेहनत से मिली हरियाणा स्टीलर्स की जीत ने पूरे राज्य में खुशी की लहर दौड़ा दी है. हरियाणा स्टीलर्स की इस ऐतिहासिक जीत के बाद राज्यवासियों की उम्मीदें और बढ़ गई हैं. सभी की नजरें अब आगामी सत्र पर टिकी हुई है. इस अवसर पर हरियाणा स्टीलर्स टीम के कोच मनप्रीत सिंह, टीम कप्तान जयदीप दहिया, सीईओ दिव्यांशु सिंह, मैनेजर कपिल गुरदित्ता, आदित्य, राहुल सेतपाल, आशिष, विनय, सचिन, विशाल टाटे, शिवम् पठारे, निरगुलिया, सत्यप्रकाश सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें :पीकेएल सीजन 11 का फाइनल: हरियाणा स्टीलर्स पहली बार बना चैंपियन, तीन बार के विजेता पटना पाइरेट्स को बुरी तरह पछाड़ा

इसे भी पढ़ें :कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने अधिकारी को फटकारा, फोन कर ठेकेदार की भी लगाई क्लास, बोली- थर्ड क्वालिटी का हो रहा काम

ABOUT THE AUTHOR

...view details