हिसारःहरियाणा स्टीलर्स की प्रो कबड्डी में स्वर्णिम जीत के उपलक्ष्य में भव्य विजय जुलूस और उल्लास समारोह का आयोजन किया गया. वाहन को भव्य रूप से सजाकर उसमें हरियाणा स्टीलर्स टीम के विजेताओं को हिसार के लोगों से रूबरू करवाया. इस ऐतिहासिक अवसर पर टीम के मालिक और जेएसडब्ल्यू के निदेशक पार्थ जिंदल ने खुद ट्रॉफी उठाकर जनता को दिखाते हुए खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. फिर अपनी दादी सावित्री जिंदल को अपना रोल मॉडल बताकर उन्हें गोल्ड ट्रॉफी थमाई. एक तरफ विजय के उल्लास और दूसरी तरफ दादी-पोते के स्नेह और प्यार ने वातावरण को भावुक बना दिया.
सावित्री जिंदल ने किया जुलूस का नेतृत्व : जुलूस का नेतृत्व हिसार की विधायक और जिंदल समूह की चेयरपर्सन सावित्री जिंदल ने किया. शोभायात्रा जिंदल पुल से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख स्थानों से गुजरती हुई हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (एचएयू) के गिरी सेंटर पर संपन्न हुई. पूरे रास्ते खेल प्रेमियों ने टीम का जोरदार स्वागत किया. फूलों की बारिश, रंग-गुलाल की बौछार ने इस उत्सव को और भी विशेष बना दिया.
जगह-जगह बांटे गए लड्डू : विजय जुलूस में हजारों की संख्या में लोगों ने शिरकत की. सम्मान जुलूस के दौरान मुख्य स्थानों पर खेल प्रेमियों ने टीम के हौसला अफजाई में कोई कसर नहीं छोड़ी. लोगों ने जगह-जगह तिरंगा लहराकर और लड्डू-पेड़े बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया. इस अवसर पर शहर के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे और उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया.
पार्थ जिंदल ने सभी सदस्यों को दी बधाई : गिरी सेंटर पर आयोजित जनसभा में जेएसडब्ल्यू के निदेशक पार्थ जिंदल ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले साल की रजत पदक जीत को हमारी टीम ने मेहनत और समर्पण से इस बार स्वर्णिम बना दिया है. हमें उम्मीद है कि आगामी साल में भी हरियाणा स्टीलर्स गोल्ड लेकर आएगी. उन्होंने खिलाड़ियों और टीम के सभी सदस्यों को बधाई दी और साथ ही उन लोगों को भी बधाई दी, जिन्होंने मौसम की परवाह न करते हुए इस रोड शो में बढ़-चढ़ कर भाग लिया.