उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़ पहुंचे क्रिकेटर सरफराज और मुशीर का भव्य स्वागत, इनाम में मिले थार पर सवार होकर पिता के साथ आए पैतृक गांव - Cricketer Sarfaraz reached Azamgarh - CRICKETER SARFARAZ REACHED AZAMGARH

टीम इंडिया के टेस्ट टीम में धमाकेदार डेब्यू कर क्रिकेटर सरफराज खाना अपने भाई मुशीर और पिता के साथ आजमगढ़ पहुंचे. लोगों ने फूल मालाों से लादकर किया भव्य स्वागत.

CRICKETER SARFARAZ REACHED AZAMGARH
CRICKETER SARFARAZ REACHED AZAMGARH

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 26, 2024, 3:48 PM IST

आजमगढ़ पहुंचे क्रिकेटर सरफराज

आजमगढ़: भारतीय टेस्ट टीम में धमाकेदार डेब्यू करने वाले क्रिकेटर सरफराज खान अपने पिता नौशाद खान और भाई मुशीर खान के साथ आजमगढ़ पहुंचे. इस दौरान लोगों ने उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया. हालांकी सरफराज का मुंबई में हुआ है लेकिन उनका पैतृक घर आजमगढ़ के सगड़ी तहसील के बासूपार गांव में है. सरफराज के परिवार को जब भी समय मिलता है तो घर आ जाते हैं. कोरोना के दौरान लगे पहले लॉकडाउन में पूरी फैमिली आजमगढ़ में ही थी. इस दौरान वह शहरों से लौट रहे लोगों की मदद करते हुए भी देखे गए थे. सरफराज खान, उनके पिता नौशाद और पूरी फैमिली रमजान के पाक महीने में लोगों को खाना और पानी बांटते हैं.

सरफराज का आजमगढ़ में भव्य स्वागत:सरफराज का अधिकांश बचपन मुबई के आजाद मैदान में बिता. जहां उनके पिता और कोच नौशाद उन्हें क्रिकेट की ट्रेनिंग देते थे. नौशाद का सपना भारत के लिए क्रिकेटर बनने का था. लेकिन वह नहीं बन सके. उन्होंने अपना सपना बेटों में देखा. सरफराज और उनके भाई मुशीर और माइन खान को उनके पिता ने प्रशिक्षित किया है.

डेब्यू टेस्ट में सरफराज के खेली शानदारी पारी:बता दें कि सरफराज खान ने हाल में संपन्न हुई इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सिरीज में डेब्यू किया था. सरफराज खान ने अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय पारी में 62 रन बनाए. सरफराज खान की इस पारी की लोगों ने सराहना की. वहीं सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान ने अंडर 19 वर्ल्ड कप में सभी को अपनी पारी से आकर्षित किया था. हाल ही में संपन्न मुंबई और विदर्भ के बीच खेले गए रणजी ट्रॉफी फाइनल में मुशीर खान ने शानदार शतक जड़कर सभी को अपनी तरफ आकर्षित किया. क्रिकेटर सरफराज खान और उनके छोटे भाई मुशीर खान पुरस्कार में मिली थार से सोमवार की शाम अपने पिता नौशाद खान के साथ अपने घर पहुंचे.

इसे भी पढ़ें :आनंद महिंद्रा ने अपना वादा किया पूरा, सरफराज के पिता को सौंपी थार - Naushad Khan Recieve Thar

ABOUT THE AUTHOR

...view details