नई दिल्ली:नवरात्रि का पर्व देशभर में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस बीच, राजधानी दिल्ली के मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को एक भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए.
शोभा यात्रा का विवरण:शोभा यात्रा का शुभारंभ मालवीय नगर सेंट्रल मार्केट से हुआ. यह यात्रा विभिन्न इलाकों से होती हुई पुनः मार्केट में समाप्त हुई. यात्रा के दौरान धुनों और नगाड़ों की आवाज़ ने पूरे माहौल को और भी उत्सवमय बना दिया. भगवान की झांकियां इस शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण थीं, जिन्हें देखकर हर श्रद्धालु का मन तृप्त हो गया. सड़क पर चल रही झांकियों को देखने के लिए लोग उत्सुक नजर आए और हर कोई भगवान के दर्शन करने के लिए बेचैन दिखा.
विधायक की उपस्थिति:स्थानीय विधायक सोमनाथ भारती ने इस कार्यक्रम में भाग लेते हुए कहा कि, "मालवीय नगर में आज का माहौल अद्वितीय है. उन्होंने बताया कि मां कालका, मां वैष्णो देवी, बाबा महाकाल, बाबा खाटू श्याम, और भगवान श्री कृष्णा की शोभा यात्रा निकाली गई. उनका यह कहना था कि इस साल का उत्सव पिछले साल की तुलना में और भी भव्य था.
विभिन्न धर्मों का संगम:शोभा यात्रा में सभी धर्मों के लोग शामिल हुए, जिससे यह उजागर होता है कि नवरात्रि केवल एक धार्मिक पर्व नहीं है, बल्कि यह एक सांस्कृतिक महोत्सव है, जो विविधता में एकता को दर्शाता है. विधायक सोमनाथ भारती ने कहा कि नवरात्रि की इस शोभा यात्रा में हर धर्म के लोगों का समवेत होना इस बात का प्रतीक है कि हम सब एक परिवार की तरह हैं.