छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महाशिवरात्रि पर छत्तीसगढ़ में महाआयोजन, राजनांदगांव में निकली महाकाल यात्रा, दुर्ग में शिव बारात की तैयारी - MAHASHIVRATRI 2025

छत्तीसगढ़ में महाशिवरात्रि का उत्सव और उसके रंग दिखने लगे हैं. पढ़िए ये खबर

MAHASHIVRATRI 2025
महाशिवरात्रि के रंग में रंगा छत्तीसगढ़ (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 25, 2025, 9:58 PM IST

Updated : Feb 25, 2025, 11:08 PM IST

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ में महाशिवरात्रि पर भोले भगवान की पूजा अर्चना को लेकर तैयारियों का सिलसिला जारी है. राजनांदगांव से दुर्ग तक महाशिवरात्रि के रंग देखे जा सकते हैं. राजनांदगांव में मंगलवार को महाशिवरात्रि के मौके पर महाकाल यात्रा निकाली गई. इस महाकाल यात्रा में कई तरह के रंग दिखे. दूसरी तरफ दुर्ग के भिलाई में महादेव की बारात निकालने की तैयारी की जा रही है. महाशिवरात्रि से पहले भिलाई में विशेष मेहंदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें महिलाओं ने महाशिवरात्रि को लेकर मेहंदी लगवाई.

राजनांदगांव में महाकाल यात्रा: राजनांदगांव में महाशिवरात्रि के अवसर पर भव्य और दिव्य आयोजन हुआ. इस दौरान बाबा महाकाल की भव्य शोभायात्रा निकाली गई. संस्कारधानी महाकाल मित्र मंडल के की ओर से शोभायात्रा का शुभारंभ शहर के गुरुद्वारा चौक से किया गया. इसके बाद मानव मंदिर चौक, गांधी चौक,भारत माता चौक होते हुए जयस्तंभ चौक पहुंचकर यात्रा का समापन हुआ. उसके बाद आरती की गई. आरती के बाद प्रसाद और रुद्राक्ष का वितरण किया गया. महाकाल यात्रा में अघोरी शरीर पर भस्म लगाकर निकले. अग्निचक्र के भीतर अघोरियों के नृत्य ने सबका मन मोह लिया. इस बार इस भव्य शोभायात्रा में अन्य प्रदेशों से आये कलाकारों ने भी प्रस्तुति दी.

राजनांदगांव में महाकाल यात्रा (ETV BHARAT)
राजनांदगांव में महाकाल यात्रा (ETV BHARAT)

महाकाल यात्रा में क्या रहा खास?: इस महाकाल यात्रा में पंथी नृत्य,राउत नाचा,सुआ नृत्य,धुमाल,पगड़ी एवं रथ पालकी विशेष आकर्षण का केंद्र रहे. इसके अलावा अघोरी की कलाएं और भजन गायन ने सबको भक्तिरस में डूबो दिया.

महाकाल यात्रा में उमड़े श्रद्धालु (ETV BHARAT)

यह छठवां वर्ष है.जब महाकाल यात्रा निकाली जा रही है.पांच बार मेरा मौत से सामना हुआ है. हर बार मैं बचा हूं. इसलिए मैंने महाकाल यात्रा निकालने का फैसला लिया था. जिसे मैं पूरा कर रहा हूं- निखिल द्विवेदी, महाकाल यात्रा के आयोजक

राजनांदगांव में महाशिवरात्रि पर आयोजन (ETV BHARAT)

भिलाई में निकाली जाएगी शिव बारात: हर साल की तरह इस साल भी महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव बारात निकाली जाएगी. उससे पहले भिलाई में महिलाओं के लिए एक विशेष मेहंदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम खुर्सीपार स्थित दुर्गा मंच में हुआ, जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. महिलाओं ने अपने हाथों में मेहंदी लगवाई और भगवान शिव और माता पार्वती के मिलन के इस शुभ अवसर पर मंगलकामनाएं कीं.

दुर्ग में शिव बारात से पहले विशेष आयोजन (ETV BHARAT)

भिलाई में निकलेगी 151 झाकियां: शिव बारात के आयोजक दया सिंह ने बताया कि इस बार महादेव की बारात से पहले संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. यह बारात भिलाई में निकलेगी. हर साल की तरह भी यह बारात निकलेगी. इसे प्रदेश का सबसे बड़ा शिव बारात माना जाता है. महादेव की बारात के पहले संगीत कार्यक्रम और फिर मेहंदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. यह बारात भिलाई में निकलती है और प्रदेश की सबसे बड़ी बारात मानी जाती है. दया सिंह ने बताया कि इस बार 151 झांकियां छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आ रही हैं, जो शिवभक्तों के लिए एक विशेष आकर्षण का केंद्र होगी.

दुर्ग में शिव बारात से पहले महिलाओं ने लगाई मेहंदी (ETV BHARAT)

महाशिवरात्रि 2025: धमतरी बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर में महादेव की बारात, मंगल गीत पर नाचते झूमते शिव भक्त

महाशिवरात्रि 2025 पर 152 साल बाद बन रहा दुर्लभ संयोग, इन राशियों की लगने वाली है लॉटरी

महाशिवरात्रि 2025: 'जय जय शिवशंकर' से 'नमो नमो' तक, इन 5 बॉलीवुड गानों के बिना अधूरी है शिव की भक्ति

Last Updated : Feb 25, 2025, 11:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details