राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ में महाशिवरात्रि पर भोले भगवान की पूजा अर्चना को लेकर तैयारियों का सिलसिला जारी है. राजनांदगांव से दुर्ग तक महाशिवरात्रि के रंग देखे जा सकते हैं. राजनांदगांव में मंगलवार को महाशिवरात्रि के मौके पर महाकाल यात्रा निकाली गई. इस महाकाल यात्रा में कई तरह के रंग दिखे. दूसरी तरफ दुर्ग के भिलाई में महादेव की बारात निकालने की तैयारी की जा रही है. महाशिवरात्रि से पहले भिलाई में विशेष मेहंदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें महिलाओं ने महाशिवरात्रि को लेकर मेहंदी लगवाई.
राजनांदगांव में महाकाल यात्रा: राजनांदगांव में महाशिवरात्रि के अवसर पर भव्य और दिव्य आयोजन हुआ. इस दौरान बाबा महाकाल की भव्य शोभायात्रा निकाली गई. संस्कारधानी महाकाल मित्र मंडल के की ओर से शोभायात्रा का शुभारंभ शहर के गुरुद्वारा चौक से किया गया. इसके बाद मानव मंदिर चौक, गांधी चौक,भारत माता चौक होते हुए जयस्तंभ चौक पहुंचकर यात्रा का समापन हुआ. उसके बाद आरती की गई. आरती के बाद प्रसाद और रुद्राक्ष का वितरण किया गया. महाकाल यात्रा में अघोरी शरीर पर भस्म लगाकर निकले. अग्निचक्र के भीतर अघोरियों के नृत्य ने सबका मन मोह लिया. इस बार इस भव्य शोभायात्रा में अन्य प्रदेशों से आये कलाकारों ने भी प्रस्तुति दी.
महाकाल यात्रा में क्या रहा खास?: इस महाकाल यात्रा में पंथी नृत्य,राउत नाचा,सुआ नृत्य,धुमाल,पगड़ी एवं रथ पालकी विशेष आकर्षण का केंद्र रहे. इसके अलावा अघोरी की कलाएं और भजन गायन ने सबको भक्तिरस में डूबो दिया.
यह छठवां वर्ष है.जब महाकाल यात्रा निकाली जा रही है.पांच बार मेरा मौत से सामना हुआ है. हर बार मैं बचा हूं. इसलिए मैंने महाकाल यात्रा निकालने का फैसला लिया था. जिसे मैं पूरा कर रहा हूं- निखिल द्विवेदी, महाकाल यात्रा के आयोजक