उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर में ग्यारस के पावन पर्व पर सोमवार शाम महाकाल की विशेष आरती का आयोजन हुआ, जिसमें महाकाल के पुजारियों ने परंपरागत तरीके से एक फुलझड़ी जलाकर भगवान महाकाल की आरती संपन्न की. इस विशेष आरती में हजारों श्रद्धालुओं ने शामिल होकर महाकाल के दर्शन का लाभ उठाया और दिव्य अनुभव का आनंद लिया. इस दौरान मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया, जिससे संपूर्ण वातावरण दिवाली की भव्यता का एहसास दिलाने लगा.
उज्जैन महाकाल मंदिर समिति द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, इस बार दिवाली महोत्सव को लेकर महाकाल मंदिर में विशेष सजावट की जाएगी. 31 अक्टूबर को दीपावली के अवसर पर मंदिर परिसर में भव्य विद्युत साज-सज्जा के साथ अन्य परंपरागत आयोजन भी होंगे. इसके तहत महाकाल की आरती में फुलझड़ी जलाने की परंपरा को अपनाते हुए श्रद्धालुओं के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं. जिससे भक्तों को दिवाली का आनंद मिल सके.
ये भी पढ़ें: |