मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्यारस पर महाकालेश्वर मंदिर में एक फुलझड़ी जलाकर की गई भव्य आरती

ग्यारस पर महाकालेश्वर मंदिर में एक फुलझड़ी जलाकर की गई आरती. रंग-बिरंगी लाइटों से सजा मंदिर परिसर.

Grand aarti was held at the Mahakaleshwar temple on Gyaras
ग्यारस पर महाकालेश्वर मंदिर में हुई भव्य आरती (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 28, 2024, 9:34 PM IST

उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर में ग्यारस के पावन पर्व पर सोमवार शाम महाकाल की विशेष आरती का आयोजन हुआ, जिसमें महाकाल के पुजारियों ने परंपरागत तरीके से एक फुलझड़ी जलाकर भगवान महाकाल की आरती संपन्न की. इस विशेष आरती में हजारों श्रद्धालुओं ने शामिल होकर महाकाल के दर्शन का लाभ उठाया और दिव्य अनुभव का आनंद लिया. इस दौरान मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया, जिससे संपूर्ण वातावरण दिवाली की भव्यता का एहसास दिलाने लगा.

उज्जैन महाकाल मंदिर समिति द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, इस बार दिवाली महोत्सव को लेकर महाकाल मंदिर में विशेष सजावट की जाएगी. 31 अक्टूबर को दीपावली के अवसर पर मंदिर परिसर में भव्य विद्युत साज-सज्जा के साथ अन्य परंपरागत आयोजन भी होंगे. इसके तहत महाकाल की आरती में फुलझड़ी जलाने की परंपरा को अपनाते हुए श्रद्धालुओं के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं. जिससे भक्तों को दिवाली का आनंद मिल सके.

ग्यारस पर महाकालेश्वर मंदिर में हुई भव्य आरती (Etv Bharat)

ये भी पढ़ें:

आसानी से करें महाकाल भस्म आरती दर्शन, श्रद्धालुओं के लिए खुला नया एंट्री सेंटर, पूरी डिटेल

महाकाल मंदिर की भस्म आरती में एंट्री होगी हाईटेक, RFID बैंड पहनने पर ही मिल सकेगा दर्शन

कल धूमधाम से मनाया जाएगा धनतेरस का पर्व

महाकालेश्वर मंदिर में धनतेरस के पर्व को लेकर भी व्यापक तैयारियां की गई हैं. भगवान धन्वंतरि और भगवान महाकाल का पूजन-अभिषेक किया जाएगा. इस धार्मिक आयोजन में मंदिर के पुजारी और पुरोहित विशेष मंत्रों का उच्चारण कर पूजन विधि संपन्न करेंगे. उज्जैन के कलेक्टर नीरज कुमार सिंह भी इस पूजन-अभिषेक में शामिल होंगे. श्रद्धालुओं के लिए यह पर्व विशेष रूप से महत्वपूर्ण रहेगा, क्योंकि इस अवसर पर उन्हें भगवान महाकाल के दर्शन के साथ-साथ धनतेरस के विशेष अनुष्ठानों का भी लाभ मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details