गौरेला पेंड्रा मरवाही:नाबालिग छात्रा से 12 साल की उम्र से 12 साल तक शारीरिक शोषण करने वाले सहायक शिक्षक को जिला शिक्षा अधिकारी ने सस्पेंड कर दिया है. पीड़ित छात्रा की रिपोर्ट पर शिक्षक के खिलाफ गौरेला थाने में केस दर्ज होने के बाद से शिक्षक फरार है. थाने से मिली एफआईआर की जानकारी के बाद निलबंन की कार्यवाही की गई है.
12 साल तक आरोपी टीचर ने किया दुष्कर्म: गौरेला थाना क्षेत्र के सारबहरा इलाके में रहने वाले सहायक शिक्षक के खिलाफ उसी के स्कूल में पढ़ने वाली पूर्व छात्रा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि "आरोपी टीचर ने उसे जब वह सातवीं क्लास में पढ़ती थी और उसकी उम्र 12 वर्ष थी, तब अपनी बातों में फंसाकर घर ले गया और उसे धमकी देकर उससे दुष्कर्म किया. उसके बाद शिक्षक आए दिन उसके साथ ऐसी हरकत करने लगा." अब वह नाबालिग 24 साल की हो गई है. जब वह गर्भवती हुई तो पीड़िता ने परिजनों के साथ आरोपी टीचर के खिलाफ गौरेला थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.