छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गांजा तस्करी का बैकवर्ड लिंक, ओडिशा में जीपीएम पुलिस की दबिश

गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस अब गांजा तस्करी करने वाले आखिरी लिंक तक पहुंच रही है.

GPM police
जीपीएम गांजा तस्करी (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 4 hours ago

गौरेला पेंड्रा मरवाही:जीपीएम पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने गांजे के एक प्रकरण में बैकवर्ड लिंक ट्रेस कर गांजा सप्लायर को ओडिशा के नक्सल प्रभावित जिले में दबिश देकर गिरफ्तार किया है. बीते दिनों छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने रायपुर में एसपी, कलेक्टर्स की कांफ्रेंस ली थी. जिसमें कड़े शब्दों में मादक पदार्थों की तस्करी पर कार्रवाई करने और तस्करों के फॉरवर्ड बैकवर्ड लिंक ट्रेस करने पर कहा था. जिसके बाद ये कार्रवाई की गई.

गौरेला पुलिस की कार्रवाई:सितंबर माह में थाना गौरेला के पीपरखूंटी खोंगसरा रोड पर पुलिस ने मुखबिरों की सूचना पर घेराबंदी कर दो अलग अलग गाड़ियों से 105 किलोग्राम गांजा जब्त किया था. मामले में पुलिस ने 3 आरोपी नवारी लाल गुप्ता उर्फ पिंटू, रोहित गुप्ता और अंकुर जैतवार को मौके से गिरफ्तार किया. 1 अन्य फरार आरोपी गोपाल पनिका को साइबर सेल ने मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया.

ओडिशा से गांजा सप्लाई करता था आरोपी: पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ और टेक्निकल इन्वेस्टिगेशन करते हुए जीपीएम पुलिस को गांजा परिवहन के बैकवर्ड लिंक सप्लायर ओडिशा के बौध जिला निवासी अजीत राणा का पता चला. जो सक्रिय रूप से सोनपुर ओडिशा के इलाके में गांजा बेच रहा था. जिसके बाद जीपीएम पुलिस की टीम ओडिशा पहुंची. वहां साइबर सेल और थाना गौरेला की संयुक्त टीम ने सिलेतपाड़ा गांव में दबिश देकर आरोपी अजीत राणा को गिरफ्तार किया.

गांजा तस्करों के बैकवर्ड लिंक तक पहुंची पुलिस:मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल के कहा कि गांजा तस्करों के बैकवर्ड लिंक को ट्रेस कर पुलिस ने नक्सल प्रभावित गांव में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया है. फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन और आरोपियों के संपत्तियों का चिन्हांकन भी किया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए ओडिशा गई टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा भी की है.

एसीसीयू टीम ने गांजा तस्कर को दबोचा, 16 लाख का माल बरामद
गांजा तस्करी करते आरोपी अरेस्ट, मुंबई ले जाया जा रहा था नशे का सामान
धमतरी में अंतरराज्यीय गांजा तस्करों का भंडाफोड़, पौने बारह लाख के सामान जब्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details