बीकानेर. लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है. दरअसल विधानसभा चुनाव में कई जगह पर मार्जिन वोटों से हार के चलते कांग्रेस ने सबक लिया है और अब प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में जाकर कांग्रेस के नेता कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा और संवाद कर रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को बीकानेर लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया. इस दौरान डोटासरा ने कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं के नहीं जुटने पर नाराजगी प्रकट की.
कम संख्या पर भड़के डोटासरा: दरअसल शुक्रवार को हुए इस संवाद कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं की अपेक्षाकृत उपस्थित नहीं होने पर डोटासरा भड़क गए. डोटासरा ने दोनों जिला अध्यक्षों को नाकामयाब बताते हुए कहा कि आज की इस कार्यक्रम में आप दोनों का प्रदर्शन ठीक नहीं है. साथ ही डोटासरा ने कहा कि प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष के दौरे पर भी यदि इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में संगठन के पदाधिकारी नहीं आते हैं, तो ऐसे लोगों की पार्टी को जरूरत नहीं है. दोनों जिला अध्यक्षों को ऐसे लोगों की सूची बनाने और उपस्थिति दर्ज कर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय को भिजवाने की निर्देश दिए.
पढ़ें:बजट 2024 : राजस्थान को नहीं मिली कोई सौगात, सिर्फ धर्म पर राजनीति करती है भाजपा - डोटासरा