राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कार्यकर्ताओं के नहीं जुटने पर डोटासरा ने जताई नाराजगी, अर्जुन मेघवाल की जीत को बताया कांग्रेस संगठन की कमजोरी - बीकानेर से अर्जुन मेघवाल की जीत

कांग्रेस का लोकसभावार संगठन संवाद कार्यक्रम शुक्रवार को बीकानेर में हुआ. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कार्यकर्ताओं के नहीं जुटने पर नाराजगी जाहिर की. साथ ही अर्जुग मेघवाल की जीत को संगठन की कमजोरी बताया.

PCC President Govind Singh Dotasra
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 2, 2024, 6:54 PM IST

बीकानेर. लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है. दरअसल विधानसभा चुनाव में कई जगह पर मार्जिन वोटों से हार के चलते कांग्रेस ने सबक लिया है और अब प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में जाकर कांग्रेस के नेता कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा और संवाद कर रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को बीकानेर लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया. इस दौरान डोटासरा ने कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं के नहीं जुटने पर नाराजगी प्रकट की.

कम संख्या पर भड़के डोटासरा: दरअसल शुक्रवार को हुए इस संवाद कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं की अपेक्षाकृत उपस्थित नहीं होने पर डोटासरा भड़क गए. डोटासरा ने दोनों जिला अध्यक्षों को नाकामयाब बताते हुए कहा कि आज की इस कार्यक्रम में आप दोनों का प्रदर्शन ठीक नहीं है. साथ ही डोटासरा ने कहा कि प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष के दौरे पर भी यदि इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में संगठन के पदाधिकारी नहीं आते हैं, तो ऐसे लोगों की पार्टी को जरूरत नहीं है. दोनों जिला अध्यक्षों को ऐसे लोगों की सूची बनाने और उपस्थिति दर्ज कर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय को भिजवाने की निर्देश दिए.

पढ़ें:बजट 2024 : राजस्थान को नहीं मिली कोई सौगात, सिर्फ धर्म पर राजनीति करती है भाजपा - डोटासरा

मुकाबले के लिए कस ले कमर: डोटासरा ने इस दौरान लगातार तीन बार बीकानेर से अर्जुन मेघवाल की जीत पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं किया, लेकिन फालतू में जीत रहे हैं. साथ ही उन्होंने कांग्रेस की कमजोरी बताया. उन्होंने कहा कि बीकानेर हमेशा से ही कांग्रेस का गढ़ रहा है, लेकिन अगर भाजपा यहां से जीत रही है, तो हमें इस पर विचार करना चाहिए और हमारी कर्मियों को दूर करना चाहिए. देश में जिस तरह का माहौल है उसका मुकाबला करने के लिए तैयार रहना चाहिए. नहीं तो आने वाली पीढ़ी हमें कभी माफ नहीं करेंगी.

पढ़ें:सोशल मीडिया पर भिड़े डोटासरा-राठौड़, एक-दूसरे पर शायराना अंदाज में कसा तंज

कार्यकर्ता आएं आगे: इस दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी के हाथ मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को कमर कसने की जरूरत है. पार्टी अपने स्तर पर सारी कवायद करेगी और बेहतर उम्मीदवार मैदान में उतारेगी. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि डबल इंजन की सरकार का दावा करने वाले लोग केवल दिखावे की बातें करते हैं और इस बात को हमें समझना होगा. विधानसभा चुनाव में जो कमी रह गई है उसे लोकसभा चुनाव में पूरा करने के लिए हमें आम जनता तक पहुंचना होगा. इसके लिए कार्यकर्ताओं को आगे आना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details