अलवर. लोकसभा प्रत्याशी ललित यादव के समर्थन में अलवर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. डोटासरा ने कहा कि राजस्थान में पर्ची से बने हुए मुख्यमंत्री हैं, जो फैसला दिल्ली से आता है उसे ही करते हैं. खुद कोई फैसला नहीं लेते. बीजेपी के एक नेता की ओर से लोकसभा चुनाव को लेकर दिए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी में ऐसे नेता हैं, जो कहते हैं कि 2025 में 25 की 25 सीटें बीजेपी के पक्ष में होगी, जबकि लोकसभा चुनाव तो राजस्थान में 2024 में हो रहे हैं.
डोटासरा ने हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी के सौ दिन पूरे हो गए, अब तक क्या किया है ?. कोई एक काम बता दें भाजपा के मुख्यमंत्री. मोदी की गारंटी फेल है. मोदी की एक भी गारंटी पूरी हुई हो, तो मुझे बताइए. इलेक्ट्रोरल बॉन्ड पर डोटासरा ने कहा कि बीजेपी चोरी और सीना जोरी कर रही है. भाजपा नेता अपना आपा खो चुके हैं, वो लोग हार मान चुके हैं. इसलिए "मैं आप सब से प्रार्थना करता हूं अलवर में कांग्रेस प्रत्याशी ललित यादव के पक्ष में वोट देकर उन्हें जिताएं." उन्होंने कहा कि ललित यादव लोकल हैं, आपके बीच में रहेंगे. उन्होंने भूपेंद्र यादव पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी बनाने के लिए नहीं भेजते, बल्कि बड़े नेताओं को सुलटाने के लिए भेजते हैं.