राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गीता का श्लोक लिखकर डोटासरा का भाजपा पर पलटवार, कहा- मुरलीवाले ने मौका दिया है, उन्हें धोखा मत दीजिए - Govind Dotasara on BJP - GOVIND DOTASARA ON BJP

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस और गोविंद सिंह डोटासरा पर भगवान श्रीकृष्ण पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया था. इसके बाद गोविंद सिंह डोटासरा ने गीता के श्लोक और मुरलीवाले का नाम लेकर भाजपा पर पलटवार किया है.

Govind Dotasara on BJP
गोविंद सिंह डोटासरा ने बोला बीजेपी पर हमला (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 26, 2024, 4:31 PM IST

जयपुर : राजस्थान की राजनीती में जन्माष्टमी के मौके पर भगवान कृष्ण के बहाने भाजपा और कांग्रेस के नेता एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. अब कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने गीता के श्लोक और मुरलीवाले का नाम लेकर भाजपा पर पलटवार किया है. इससे पहले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस और गोविंद सिंह डोटासरा पर भगवान श्रीकृष्ण पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया था.

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लिखा कि 'आज जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण से प्रार्थना है कि झूठ और नफरत फैलाने वाले भाजपा नेताओं को सद्बुद्धि दें. भगवान हम सबके हैं, किंतु कर्म करना पड़ेगा'.

इसे भी पढ़ें-मदन राठौड़ ने कांग्रेस अध्यक्ष से पूछा, 'गोविंदा थारो नाम कुण धरयो', कहा-जन्माष्टमी पर कृष्ण मंदिर में माफी मांगें डोटासरा - Madan Rathore Targets Dotasra

गीता का श्लोक, भावार्थ के साथ लिखा :डोटासरा ने इस पोस्ट में गीता का एक श्लोक भी लिखा. 'न कर्तृत्वं न कर्माणि लोकस्य सृजति प्रभु:। न कर्मफलसंयोगं स्वभावस्तु प्रवर्तते ।।.श्रीमद भगवद गीता के 5वें अध्याय के 14वें श्लोक में लिखा है. भगवान न किसी प्राणी में कर्म की भावना उत्पन्न करते हैं, न कर्म को जन्म देते हैं, और न कर्म के फल का सृजन करते हैं. ये सब स्वयं प्राणी के स्वभाव अर्थात कर्म से उत्पन्न होते हैं.

स्वांग रचकर जनता की भावनाओं से नहीं खेलें :गोविंद सिंह डोटासरा ने लिखा, मुरलीवाले ने मौका दिया है, उन्हें धोखा मत दीजिए. जनता के काम के लिए सत्ता सौंपी है, स्वांग रचकर जनता की भावनाओं से खेलने के लिए नहीं. अयोध्या में प्रभु श्रीराम के मंदिर निर्माण में चंदा चोरी करने वाले भाजपा नेता धर्म के ठेकेदार ना बनें. धर्म की आड़ में भाजपा सरकार अपनी अकर्मण्यता और असफलता नहीं छिपा सकती. धर्म के नाम पर जनता को बहकाने और बरगलाने की बजाय अपनी जिम्मेदारी निभाएं.

जनता मांग रही है जवाब :डोटासरा ने कहा कि 9 महीने के कुशासन पर जनता जवाब मांग रही है. महिला अपराध, मंहगाई, रोजगार, भ्रष्टाचार, दलितों और आदिवासियों पर अत्याचार पर भाजपा सरकार सवालों से बच नहीं पाएगी. दरअसल, डोटासरा ने 22 अगस्त को कांग्रेस के धरने में सीएम भजनलाल शर्मा पर निशाना साधा था. इसके बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने डोटासरा पर श्रीकृष्ण पर आपत्तिजनक बयानबाजी का आरोप लगाते हुए कहा था कि डोटासरा को माफी मांगनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details