जयपुर.प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविंद सिंह डोटासरा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर सीधे हमला बोला है. उन्होंने सीएम पर पार्वती कालीसिंध चंबल परियोजना को लेकर विधानसभा में गलत जानकारी देने का आरोप लगाया है. साथ ही कहा कि आगामी दिनों में जब विधानसभा की कार्यवाही चलेगी तो कांग्रेस विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाएगी. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आज मीडिया से बातचीत में गोविंद सिंह डोटासरा बोले, विधानसभा में मंगलवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि पार्वती कालीसिंध चंबल (पीकेसी) परियोजना से राजस्थान को 3510 एमसीएम पानी मिलेगा. जबकि उन्होंने जो एमओयू किया है. उसके अनुसार 2400 एमसीएम पानी राजस्थान को मिलेगा. यह विशेषाधिकार हनन का मामला है. जब विधानसभा चलेगी तो हम लोग विशेषाधिकार हनन का मामला प्रस्तुत करेंगे.
इज्जत बचाने, वोट लेने के लिए लाए फंडा :डोटासरा ने कहा कि सिंचाई के लिए 2.80 लाख हैक्टेयर सिंचाई की ये लोग बात कर रहे हैं. ये 280 हैक्टेयर में भी सिंचाई नहीं कर सकते हैं. ये तो केवल अपनी इज्जत बचाने के लिए एमओयू का फंडा लेकर आए हैं. लोकसभा चुनाव में वोट लेने के लिए. ये इसमें कामयाब नहीं होंगे. राजस्थान के 13 जिलों की जनता जानती है कि हमारे साथ में इन्होंने अन्याय किया है. हमारे हितों पर कुठाराघात किया है.