नई दिल्ली/जयपुर :गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि आज दिल्ली में लोकतांत्रिक नेतृत्व के प्रतीक राहुल गांधी और AICC महासचिव व सांसद प्रियंका गांधी से प्रेरणादायी मुलाकात हुई. डोटासरा ने लिखा कि पार्टी के इन नेताओं का मार्गदर्शन हमेशा न्याय के संकल्प को पूरा करने के लिए नई ऊर्जा का संचार करता है. साथ ही उन्होंने बताया कि मुलाकात के दौरान उनसे राजस्थान में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की गई. साथ ही संगठन की गतिविधियों को लेकर जानकारी दी गई. इस दौरान पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी मौजूद रहे. इस मीटिंग को लेकर प्रदेश कांग्रेस में अब चर्चाएं तेज हो गई है.
संगठन में बड़े बदलाव का संकेत :हाल ही में सात सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस की हार के बाद माना जा रहा है कि प्रदेश कांग्रेस में बदलाव की सुगबुगाहट दिल्ली तक पहुंच गई है. राजस्थान से जुड़े तीनों नेताओं की शिष्टाचार भेंट कही जा रही इस मुलाकात के साथ ही पीसीसी के नेताओं में इस बात को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं कि अब राजस्थान में आने वाले वक्त में पार्टी, संगठन में बदलाव करने जा रही है. करीब 45 मिनट चली मुलाकात के दौरान डोटासरा और जूली को लेकर राहुल गांधी ने संगठन से मुद्दों पर तफसील से बात की. साथ ही उपचुनाव के नतीजों पर फीडबैक भी लिया.
इसे भी पढ़ें -कांग्रेस में फिर चलेगा अनुशासन का डंडा, पार्टी विरोधी गतिविधियों की शिकायत पर सख्त एक्शन की तैयारी
सात में से महज एक सीट पर जीत को लेकर कांग्रेस नेतृत्व ने रोडमैप के मुताबिक काम करने की बात कही. इसके अलावा अटकलों के मुताबिक निष्क्रिय पदाधिकारियों को लेकर जल्द निर्णय लेने का निर्देश भी दिया. साथ ही आने वाले निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव से पहले पार्टी को बूथ स्तर तक एक्टिव करने के लिए कहा है.