हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल की सीमा में दिखा 'चीनी ड्रोन', जगत नेगी ने केंद्र पर साधा निशाना, राज्यपाल ने मंत्री को घेरा

किन्नौर जिले में सीमा पर ड्रोन दिखने पर मंत्री जगत सिंह नेगी ने केंद्र पर निशाना साधा. वहीं, राज्यपाल ने जगत नेगी पर पलटवार किया.

हिमाचल में 'चीनी ड्रोन' पर सियासत!
हिमाचल में 'चीनी ड्रोन' पर सियासत! (FILE)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 14, 2024, 1:57 PM IST

Updated : Oct 14, 2024, 2:28 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश के कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने किन्नौर जिले में भारतीय सीमा पर चीनी ड्रोन देखे जाने की बात कही. इसको लेकर उन्होंने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा है. उन्होंने सीमा पर पड़ोसी देश के ड्रोन देखे जाने को देश की सुरक्षा के लिए खतरा बताया. वहीं, जगत नेगी के इस बयान पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने निशाना साधा है. उन्होंने मंत्री के बयान को औचित्यहीन बताया और कहा कि भारत की सीमाओं पर अतिक्रमण करने का किसी में कोई साहस नहीं है.

गौरतलब है कि पिछले दिनों सुक्खू सरकार के कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा, "पिछले कुछ दिनों से हिमाचल के किन्नौर जिले के पुह में ऋषि डोगरी की पहाड़ियों पर लगातार ड्रोन उड़ते हुए देखे गए हैं. यह हमारा बड़ा ही संवेदनशील क्षेत्र है. क्योंकि इसके साथ में शकिला बॉर्डर है. शकिला बॉर्डर से ऋषि डोगरी के पास है, जहां अभी आर्मी के फैसिलिटी के लिए रोड कंस्ट्रक्शन चल रहा है. ऐसे में लगता है कि शायद उसकी जासूसी दूसरी तरफ से की जा रही है. ड्रोन के बारे में वहां पर आर्मी, आईटीबीपी, रॉ और आर्मी इंटेलिजेंस सबके ध्यान में है. ये बात केंद्र सरकार के भी ध्यान में भी है, लेकिन इसके ऊपर कोई भी एक्शन नहीं लिया जा रहा है और वहां पर ड्रोन लगातार देखे जा रहे हैं. एक तरह से ये हमारे एयरस्पेस का वायलेशन हो रहा है. उसके बावजूद केंद्र सरकार इस पर कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही है".

किनौर में चीनी ड्रोन दिखने पर सियासत गर्म! (ETV Bharat)

वहीं, कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी के बयान पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने पलटवार किया है. राज्यपाल ने कहा, "मुझे लगता है कि यह काम भारत सरकार का है, राज्य सरकार का नहीं है. भारत सरकार स्वयं हर जगह देश की सीमाओं को देखने का काम कर रही है. अगर राज्य सरकार के संज्ञान में ऐसी कोई बात आती है तो उन्हें केंद्र सरकार को सूचित करना चाहिए. जगत नेगी ने कही ड्रोन दिखने की बात कही है. मेरा मानना है कि भारत सरकार में देश की सीमाओं का अतिक्रमण करने का अब किसी में साहस नहीं है. ऐसे में जगत नेगी का बयान औचित्यहीन है और उनको इस प्रकार का बयान नहीं देना चाहिए".

ये भी पढ़ें:संजौली मस्जिद विवाद के बाद से शिमला में वेरिफिकेशन ड्राइव शुरू, अब तक 18,053 प्रवासी मजदूरों का हुआ पंजीकरण

Last Updated : Oct 14, 2024, 2:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details