लोहरदगा:झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार मंगलवार को लोहरदगा में पहुंचे. राज्यपाल में लोहरदगा में कई कार्यक्रमों में शिरकत की. इस दौरान राज्यपाल आम लोगों से भी मिले और उनसे सरकार की योजनाओं की जानकारी ली. मौके पर राज्यपाल ने अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए.
केंद्र सरकार की योजनाओं की ली जानकारी
राज्यपाल संतोष गंगवार ने आम लोगों से मुलाकात के दौरान केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं पर बात की. राज्यपाल ने केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर लोगों से कई सवाल पूछे और योजनाओं के बारे में उनकी राय ली.
आम लोगों के साथ भी राज्यपाल ने किया संवाद
लोहरदगा दौरे पर पहुंचे राज्यपाल सबसे पहले कुडू के नवाटोली पहुंचे. यहां उन्होंने दीदी कैफे योजना का निरीक्षण किया. इसके बाद राज्यपाल कुडू प्रखंड के चिरी पहुंचे. चिरी में राज्यपाल ने कौशल विकास ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में आम लोगों के साथ संवाद किया और केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी ली.
विधानसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील
इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि उनके यहां आने का मकसद यह देखना है कि सरकार की योजनाएं आम लोगों तक पहुंच रही हैं या नहीं. राज्यपाल ने लोगों से आने वाले विधानसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील भी की.मौके पर डीसी डॉ. वाघमारे प्रसाद कृष्ण, एसपी हारिस बिन जमां, डीडीसी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, एसडीओ अमित कुमार आदि मौजूद थे.
राज्यपाल ने गुमला का भी किया दौरा
लोहरदगा का दौरा करने के बाद राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार गुमला पहुंचे. जहां सर्वप्रथम गुमला परिसदन में राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद परिसदन भवन से राज्यपाल ने पीएम जनमन योजना के तहत जागरुकता वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया. इस दौरान गुमला के पीवीटीजी नागरिकों की सुविधा के लिए प्रारंभ किए हेल्प लाइन संख्या 9431319825 का राज्यपाल ने शुभारंभ किया.
विज्ञान केंद्र में छात्राओं से किया संवाद
राज्यपाल ने जिला विज्ञान केंद्र का भी दौरा किया. इस दौरान उन्होंने विज्ञान केंद्र परिसर का अवलोकन किया और विज्ञान केंद्र की व्यवस्था देखकर प्रभावित हुए. उन्होंने विज्ञान केंद्र में गुमला जिले से पिछले वर्ष और इस वर्ष इसरो शैक्षणिक भ्रमण से लौटकर आईं छात्राओं से मुलाकात की और उनके अनुभवों के बारे में पूछा.