झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: राज्यपाल संतोष गंगवार ने डाला वोट, सभी से की मतदान करने की अपील - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION

झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने मतदान किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से भी वोट करने की अपील की.

Governor Santosh Gangwar casted his vote
वोट डालते राज्यपाल (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 13, 2024, 8:31 AM IST

रांची:झारखंड विधानसभा के लिए पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है. रांची में झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने एटीआई स्थित मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद राज्यपाल ने झारखंड के सभी मतदाताओं से लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है.

मतदान के बाद राज्यपाल संतोष गंगवार ने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों में हुए मतदान प्रतिशत ने यह दिखा दिया है कि लोकतंत्र में लोगों की भागीदारी लगातार बढ़ रही है. जम्मू-कश्मीर जैसे राज्य में लोग अपने घरों से निकलकर मतदान कर अपनी सरकार बना रहे हैं.. राज्यपाल ने झारखंड के सभी मतदाताओं से पहले मतदान और फिर जलपान की व्यवस्था को बनाए रखने की अपील की.

वोट डालते राज्यपाल (Etv Bharat)

बता दें कि आज झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग हो रही है. चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए व्यापक इंतजाम करने का दावा किया है. इधर, मतदान के लिए बूथों पर जा रहे मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. पहले चरण में रांची जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों समेत कुल 43 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होना है. 1,37,10,717 मतदाता चुनाव मैदान में खड़े कुल 683 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. करीब 10 हजार चुनाव कर्मियों को मतदान केंद्र पर भेजा गया है.

गौरतलब है कि इस चरण में कुल मतदाताओं में 68,73,455 पुरुष, 68,36,959 महिलाएं और 303 थर्ड जेंडर शामिल हैं. झारखंड राज्य के कुल 15,344 बूथों पर आज 683 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details