नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित शारदा विश्वविद्यालय में आंगनबाड़ी केंद्रों को बाल सुलभ बनाने की कवायद के बीच शुक्रवार को यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को लगभग 700 फ्री स्कूल किट सौंपी. इसमें ट्राई साइकिल, रीडिंग हॉर्स, एबीसीडी सेट, एनिमल सेट, ब्लैक सेट, चेयर्स स्टोरी बुक, रिंग क्ले समेत अन्य सामग्री शामिल है. समारोह का शुभारंभ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, सांसद डॉ महेश शर्मा, विश्वविद्यालय के कुलपति पीके गुप्ता, प्रो चांसलर वाई के गुप्ता सहित जीबीयू के वाइस चांसलर अरविंद कुमार सिन्हा ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया.
इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर लोग शिक्षा के लिए अपने बच्चों को आंगनवाड़ी के केंद्रों में भेजते हैं. जबकि आर्थिक रूप से मजबूत लोग क्रश में भेजते हैं. सरकार इन दोनों के बीच के अंतर को खत्म करना चाहती है. सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की तरह ही आंगनबाड़ी कर्मचारी को भी बड़े-बड़े संस्थानों में भेज कर ट्रेनिंग दिलाई जा रही है, जिससे सबको नॉन टीचिंग कार्य से मुक्ति मिलेगी.
सरकार को सबसे पहले आंगनवाड़ी पर ध्यान देना चाहिएःउन्होंने कहा कि सरकार और समाज को सबसे पहले आंगनवाड़ी पर ध्यान देना चाहिए. जब हमारी नींव मजबूत होगी तभी हम विकसित भारत बना सकते हैं. विकसित देश हम किसे कहेंगे जहां सबसे ज्यादा लोग पढ़े लिखे हो जो देश को प्रगति की तरफ ले जा सके. हमें ऐसी व्यवस्था करनी है, जो बीमार है उन्हें जल्द से जल्द और अच्छा इलाज मिल सके. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे बच्चे कुपोषण का शिकार ना हो, इसके लिए हम सबको आगे आना चाहिए यही बच्चे हमारा भविष्य है.