देहरादून:भारत के जाने माने उद्योगपति, पद्म भूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित रतन टाटा के निधन पर पूरे देश में शोक की लहर है. रतन टाटा के निधन पर उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह और सीएम पुष्कर धामी ने दुख व्यक्त किया है. उनका कहना है कि रतन टाटा ने रोजगार सृजन, समाज के सशक्तिकरण और नवाचार के क्षेत्र अमूल्य योगदान दिया. साथ ही उनके परोपकारी भावना ने लाखों लोगों के दिलों में जगह बनाई.
बता दें कि बीती 9 अक्टूबर की देर रात टाटा संस के मालिक, टाटा ट्रस्ट के अध्यक्ष और प्रसिद्ध उद्योगपति रतन नवल टाटा का 86 साल की उम्र मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया था. रतन टाटा भारत के सबसे सम्मानित और बड़े उद्योगपतियों में से एक थे. वे जीवन भर अविवाहित रहे. उन्होंने उद्योग के क्षेत्र में नए आयाम गढ़े. उन्होंने उद्योग के साथ परोपकार के जरिए भी देश को काफी कुछ दिया. जिस वजह से उन्होंने लोगों के दिलों में जगह बनाई.
राज्यपाल गुरमीत सिंह ने जताया दुख: उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह ने रतन टाटा के निधन पर दुख जताते हुए लिखा है, 'भारतीय उद्योग जगत के दिग्गज रतन टाटा के निधन से बहुत दुख हुआ. उनके परिवर्तनकारी नेतृत्व ने टाटा समूह को वैश्विक शक्ति बना दिया. जबकि, उनकी परोपकारी भावना ने लाखों लोगों के जीवन को छुआ. करुणा, नवाचार और नैतिक मूल्यों की उनकी विरासत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी. उनके परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों के प्रति हार्दिक संवेदना. उनकी आत्मा को शांति मिले.'