उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर उत्तराखंड में शोक, राज्यपाल गुरमीत सिंह और सीएम धामी ने जताया दुख

उद्योगपति रतन टाटा का निधन हो गया है. उनके निधन पर उत्तराखंड में शोक की लहर है. राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने शोक जताया है.

Governor Gurmit Singh And CM Pushkar Dhami Expressed Grief
उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर शोक (फोटो सोर्स- ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 10, 2024, 12:17 PM IST

देहरादून:भारत के जाने माने उद्योगपति, पद्म भूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित रतन टाटा के निधन पर पूरे देश में शोक की लहर है. रतन टाटा के निधन पर उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह और सीएम पुष्कर धामी ने दुख व्यक्त किया है. उनका कहना है कि रतन टाटा ने रोजगार सृजन, समाज के सशक्तिकरण और नवाचार के क्षेत्र अमूल्य योगदान दिया. साथ ही उनके परोपकारी भावना ने लाखों लोगों के दिलों में जगह बनाई.

बता दें कि बीती 9 अक्टूबर की देर रात टाटा संस के मालिक, टाटा ट्रस्ट के अध्यक्ष और प्रसिद्ध उद्योगपति रतन नवल टाटा का 86 साल की उम्र मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया था. रतन टाटा भारत के सबसे सम्मानित और बड़े उद्योगपतियों में से एक थे. वे जीवन भर अविवाहित रहे. उन्होंने उद्योग के क्षेत्र में नए आयाम गढ़े. उन्होंने उद्योग के साथ परोपकार के जरिए भी देश को काफी कुछ दिया. जिस वजह से उन्होंने लोगों के दिलों में जगह बनाई.

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने जताया दुख: उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह ने रतन टाटा के निधन पर दुख जताते हुए लिखा है, 'भारतीय उद्योग जगत के दिग्गज रतन टाटा के निधन से बहुत दुख हुआ. उनके परिवर्तनकारी नेतृत्व ने टाटा समूह को वैश्विक शक्ति बना दिया. जबकि, उनकी परोपकारी भावना ने लाखों लोगों के जीवन को छुआ. करुणा, नवाचार और नैतिक मूल्यों की उनकी विरासत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी. उनके परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों के प्रति हार्दिक संवेदना. उनकी आत्मा को शांति मिले.'

सीएम धामी ने जताया दुख: उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि, 'भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा जी के निधन का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ. उन्होंने देश की औद्योगिक प्रगति के साथ सामाजिक विकास के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित किया.'

सीएम पुष्कर धामी ने आगे लिखा है कि, 'उनका (रतन टाटा) दृष्टिकोण, समर्पण और व्यावसायिक कुशलता न केवल टाटा समूह को नई ऊंचाइयों तक ले गई. बल्कि, राष्ट्र के विकास में भी अहम भूमिका का निर्वहन किया. उन्होंने रोजगार सृजन और समाज के सशक्तिकरण के साथ ही नवाचार के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किया. उनका जीवन सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है.'

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details