उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रज्जू भैय्या स्टेट यूनिवर्सिटी दीक्षांत समारोह, राज्यपाल ने विद्यार्थियों को दिए उपाधि और मेडल - Prayagraj State University - PRAYAGRAJ STATE UNIVERSITY

प्रयागराज में स्थित प्रोफेसर राजेंद्र सिंह रज्जू भैय्या स्टेट यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने विद्यार्थियों को डिग्री और मेडल बांटे. इसके साथ ही प्रोत्साहित भी किया.

रज्जू भैय्या स्टेट यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को वितरित की गई डिग्री.
रज्जू भैय्या स्टेट यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को वितरित की गई डिग्री. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 10, 2024, 6:21 PM IST

प्रयागराज: जिले में स्थित प्रोफेसर राजेंद्र सिंह रज्जू भैय्या स्टेट यूनिवर्सिटी का सातवां दीक्षांत समारोह का आयोजन मंगलवार को आयोजित किया गया. दीक्षांत समारोह में राज्यपाल और कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने विद्यार्थियों को उपाधियां और मेडल प्रदान किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इसरो के पूर्व अध्यक्ष ए एस किरण कुमार भी दीक्षांत समारोह में शामिल रहे.

रज्जू भैय्या स्टेट यूनिवर्सिटी दीक्षांत समारोह (Video Credit; ETV Bharat)


दीक्षांत समारोह में 1 लाख 15 हजार 827 छात्रों को डिग्री दी गयी है. विश्वविद्यालय कैंपस की एमए की छात्रा अंजलि गिरी को कुलाधिपति समेत दो गोल्ड मेडल दिया गया. वहीं, 156 मेधावी छात्र छात्राओं को को मेडल दिए गए. ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट के 49 छात्र छात्राओं को स्वर्ण पदक दिए गए हैं. इसी के साथ 52 छात्रों को सिल्वर और 55 छात्रों को कांस्य पदक भी दिए गए हैं. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले खिलाड़ी छात्रों को भी राज्यपाल के हाथ से सम्मानित किया गया.

दीक्षांत समारोह में छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कहा कि शिक्षा का यही उद्देश्य है कि पहले हम एक देश के अच्छे नागरिक और अच्छे इंसान बनें. इसके साथ ही दूसरों को भी अच्छा नागरिक बनाने का प्रयास करें. प्रोफेसर राजेंद्र सिंह रज्जू भैया यूनिवर्सिटी में 3 साल पहले सिर्फ कुछ ही पाठ्यक्रम चलते थे. लेकिन अब इस राज्य विश्वविद्यालय में 28 पाठ्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं. इस यूनिवर्सिटी के शुरुआती दिनों में मुख्य परिसर में सिर्फ 200 विद्यार्थी ही थे जबकि आज ढाई हजार शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. गवर्नर ने कुलपति और शिक्षकों को यह लक्ष्य भी दिया कि यूनिवर्सिटी में 5 हजार संख्या होनी चाहिए. गवर्नर ने कहा कि किसी काम की शुरुआत एक व्यक्ति करता है, लेकिन बाद में उससे हजारों लोग जुड़ते जाते हैं. दीक्षांत समारोह में यूपी के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी भी बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहीं हैं.

इसे भी पढ़ें-मां शाकंभरी विश्विद्यालय के दीक्षांत समारोह में बोली राज्यपाल- आजादी के शताब्दी दिवस तक विकसित राष्ट्र होगा भारत

ABOUT THE AUTHOR

...view details