बोकारो में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन बोकारोः झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा है कि राजभवन पर आरोप वही लोग लगाते हैं जो राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश करते हैं. झारखंड में नई सरकार सत्ता में आई है तो यह उम्मीद की जानी चाहिए कि वो बेहतर काम करेगी और झारखंड का विकास करने में योगदान अपना देगी. ये बातें राज्यपाल ने अपने बोकारो दौरे के दौरान मीडिया के सवालों के जवाब में कही हैं.
राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने बोकारो में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि झारखंड के विश्वविद्यालय में शिक्षकों की कमी की जानकारी उन्हें है, वे इस संबंध में समुचित कदम उठाने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा कि कुछ लोग पॉलिटिकल गेन के लिए राजभवन पर आरोप मढ़ देते हैं. ऐसे लोग अपनी राजनीतिक लाभ के लिए राजभवन पर भी निशाना साधने से नहीं चूकते हैं.
इसके अलावा राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने सिंदरी फर्टिलाइजर यूनिट के उद्घाटन को लेकर झारखंड के लिए एक महत्वपूर्ण अचीवमेंट बताया है. उन्होंने कहा कि झारखंड में फर्टिलाइजर यूनिट के रिनोवेशन और इसके पुनः संचालन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धन्यवाद के पात्र हैं. उन्होंने एक बड़ी परियोजना को झारखंड में दिया है, इसके लिए उनको बहुत-बहुत धन्यवाद है. बता दें कि राज्यपाल धनबाद से वापस लौटने के क्रम में बोकारो में मीडिया से बातचीत की. राज्यपाल के आगमन पर बोकारो जिला प्रशासन की ओर से उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. इसके बाद वे कुछ समय तक बोकारो परिसदन में विश्राम के बाद राज्यपाल वापस रांची राजभवन लौट गए.
इसे भी पढे़ं- हेमंत की गिरफ्तारी में राजभवन की कोई भूमिका नहीं, राज्यपाल ने आरोपों को बताया बेबुनियाद, हर सवाल का दिया जवाब
इसे भी पढे़- जेएमएम का वारः राज्यपाल बताएं कि सत्ताधारी दल के किन विधायकों ने उन्हें किया था फोन, सरकार बनाने का न्योता देने में क्यों लगा वक्त- सुप्रियो