उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने यूपी विधानसभा गैलरी को देखा, वर्चुअल भ्रमण को बताया अद्भुत अनुभव - LUCKNOW NEWS

राज्यपाल ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और उनकी पूरी टीम को दी बधाई.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने यूपी विधानसभा गैलरी को देखा
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने यूपी विधानसभा गैलरी को देखा (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 22, 2025, 6:49 PM IST

लखनऊ :प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शनिवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा गैलरी का भ्रमण कर वहां के नवीनीकरण एवं आधुनिकीकरण कार्यों को देखा. इस अवसर पर उन्होंने विधानसभा परिसर में स्थित विभिन्न भित्तिचित्रों, अत्याधुनिक हाईटेक सुविधाओं, डिजिटल गैलरी और विधानसभा की ऐतिहासिक धरोहर को संजोने वाले नए उपायों को ध्यानपूर्वक देखा और उनकी सराहा की. उन्होंने डिजिटल म्यूजियम, साउंड एंड लाइट शो, विधानसभा के कार्यालय, बैठक कक्ष, राजर्षि पुरुषोत्तम दास हाल, विधानसभा मंडप, संसदीय दल के कार्यालय का अवलोकन भी किया.




उन्होंने उत्तर प्रदेश विधानसभा में हुए नवीनीकरण कार्यों और तकनीकी उन्नयन की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि विधानसभा का आधुनिकीकरण इसे भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप बना रहा है. इस दौरान उन्होंने विधानसभा डिजिटल गैलरी को भी देखा, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, राज्यपाल, कैबिनेट मंत्रियों, राज्य मंत्रियों और विधायकों की तस्वीरों के साथ-साथ सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी डिजिटल माध्यम से प्रदर्शित की गई है.

राज्यपाल ने कहा कि इन नवाचारों से आम जनता और जनप्रतिनिधियों को उत्तर प्रदेश विधानसभा के ऐतिहासिक महत्व और कार्यप्रणाली को समझने में सहायता मिलेगी. इस दौरान राज्यपाल ने गैलरी में लगी हाईटेक स्क्रीन पर विभिन्न विभागों और समितियों की जानकारी, विधायकों एवं मंत्रियों के कार्यक्षेत्र और उनकी जिम्मेदारियों की डिजिटल प्रदर्शनी को भी देखा और इसे एक प्रभावी पहल बताया. उन्होंने हेलीकॉप्टर सिमुलेशन का भी अवलोकन किया, जहां उत्तर प्रदेश के महत्वपूर्ण पौराणिक एवं आध्यात्मिक स्थानों का वर्चुअल भ्रमण हेलीकॉप्टर सिमुलेशन के माध्यम से कराया जाता है. उन्होंने इसे एक अद्भुत अनुभव बताया.

उन्होंने विधानसभा डिजिटल कॉरिडोर में पिछले 5 वर्षों में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किए गए कार्यों को सराहा. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और उनकी पूरी टीम को इस शानदार कार्य के लिए हार्दिक बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि आपके प्रयासों से विधानसभा का विकास और सौंदर्यीकरण अद्वितीय है.

यह भी पढ़ें : यूपी विधानसभा सत्र; सीएम योगी का महंगाई पर सपा को करारा जवाब, बोले- गेहूं किसानों को MSP दोगुणे से ज्यादा दे रहे - UP ASSEMBLY SESSION 2025

ABOUT THE AUTHOR

...view details