सोनभद्र:यूपी के सोनभद्र के दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल पहुंची. आनंदीबेन पटेल का हेलीकॉप्टर एनटीपीसी रिहंद के परिसर में शाम 4 बजे उतरा, एनटीपीसी रिहंद के परिसर में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अधिकारियों के साथ बैठक करके विकास कार्यों की समीक्षा भी की. बैठक के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, ग्रामीण आजीविका मिशन और अन्य योजनाओं की समीक्षा की. राज्यपाल के आगमन पर जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह और एसपी अशोक कुमार मीणा ने उनकी अगुवाई की. एनटीपीसी रिहंद के सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे.
राज्यपाल ने किया सोनभद्र के विकास की समीक्षा बैठक:राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आकांक्षी जिले सोनभद्र के विकास कार्यों की समीक्षा की. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बाल मृत्यु दर कम करने, आयुष्मान कार्ड और वैक्सीनेशन को प्राथमिकता देने, साथ ही जेंडर इक्वलिटी और शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए. उन्होंने प्रसव के बाद महिलाओं को मिलने वाली धनराशि का ससमय भुगतान सुनिश्चित करने, आयुष्मान कार्ड योजना के तहत लाभार्थियों को कवर करने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश अधिकारियों को दिए.
उन्होंने जिले के 941 आंगनबाड़ी केन्द्रोंपर किट वितरण करने, बच्चों के पोषण और विकास की संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए. इसके अलावा उन्होंने युवाओं को रोजगार से जोड़ने, औद्योगिक इकाइयों में उन्हें नियोजित करने ,स्वयं सहायता समूहों की कहानियों को सक्सेस स्टोरी के रूप में प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए बैठक में दिए. प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग की योजनाओं के तहत बच्चों का नामांकन और सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश उन्होंने दिया.