जयपुर:बाजार में प्याज की लगातार बढ़ती कीमतों के बीच आमजन को सस्ता प्याज मुहैया करवाने के लिए केंद्र सरकार ने पहल की है. नेशनल को-ऑपरेटिव कंज्यूमर्स फैडरेशन (एनसीसीएफ) की ओर से जयपुर में दस जगहों पर मोबाइल वैन के जरिए लोगों को 35 रुपए किलो प्याज बेचे जा रहे हैं. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा और सहकारिता मंत्री गौतम दक ने बुधवार को प्याज की दस गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
एनसीसीएफ के ब्रांच मैनेजर ए. संदीप ने बताया कि बाजार में प्याज के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. आगामी त्योहारी सीजन में इसके दाम और बढ़ने की संभावना के मद्देनजर बुधवार से शहर में दस जगहों पर 35 रुपए प्रति किलो प्याज बेचा जा रहा है. मोबाइल वैन में सुबह 10 से शाम 6 बजे तक प्याज की बिक्री होगी. उन्होंने कहा कि जयपुर के साथ ही अन्य शहरों में भी प्याज की रियायती दर पर बिक्री जल्द शुरू की जाएगी.
जयपुर में सरकार आधे दामों पर बेचेगी प्याज (Video ETV Bharat Jaipur) पढ़ें: कोटा में 12 घंटे में बिक गए 15 टन टमाटर, केंद्र सरकार को 45 रुपए किलो का घाटा
बढ़ाई जाएगी मोबाइल वैन की संख्या:खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कहा, केंद्र सरकार की ओर से एनसीसीएफ के जरिए पूरे राजस्थान में आम आदमी को सस्ती दर पर प्याज मुहैया करवाया जा सके. इसी के तहत यह बिक्री शुरू की गई है. सरकार की मंशा है कि आम उपभोक्ता को उचित दर पर प्याज मुहैया करवाया जा सके. उन्होंने कहा कि फिलहाल जयपुर में दस जगहों पर मोबाइल वैन के जरिए प्याज बेचा जा रहा है. आगे जरूरत पड़ी तो इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी. उन्होंने कहा कि प्याज और अन्य सब्जियां मौसम आधारित होती हैं. कभी फसल अच्छी होती है तो प्याज दस-बीस रुपए किलो मिल जाते हैं. फसल कमजोर होने और कम उत्पादन का आसार होने पर भी प्याज की कीमतें बढ़ जाती हैं. सरकार ने इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए यह तय किया है कि कैसे लोगों को महंगाई से राहत मिल सके.
राजस्थान के प्याज की खरीद की मंशा:सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक ने कहा, एनसीसीएफ किसानों से सीधा प्याज खरीदती है. अभी महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश से ही प्याज की खरीद होती है. एनसीसीएफ के चेयरमैन पिछले दिनों राजस्थान आए थे. उन्होंने मंशा जाहिर की है कि राजस्थान से भी एनसीसीएफ प्याज की खरीद करेगी. इससे किसानों को प्याज का उचित दाम मिलेगा. राजस्थान में भी कई जगहों पर प्याज का उत्पादन होता है. इससे राजस्थान का प्याज अलग-अलग स्थानों पर जाएगा. समुचित मार्केटिंग होने से किसानों को अच्छे भाव मिल सकेंगे. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर टमाटर भी उचित दर पर आमजन को मुहैया करवाने का प्रयास किया जाएगा.
एनसीसीएफ के पास 2.5 मीट्रिक टन का बफर स्टॉक:एनसीसीएफ के ब्रांच मैनेजर ए. संदीप ने बताया कि रबी की सीजन में प्याज का संधारण किया गया था. महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से प्याज की खरीद की गई थी. अभी एनसीसीएफ के पास 2.5 मीट्रिक टन प्याज है. इसे बफर स्टॉक के रूप में रखा गया है. जब भी बाजार में प्याज के दाम बढ़ते हैं तो सरकार एनसीसीएफ के स्टॉक में से प्याज मुहैया करवाती है, ताकि कीमतों को नियंत्रित किया जा सके. अब जयपुर में सस्ते प्याज की बिक्री शुरू हुई है.
यह भी पढ़ें: जोधपुरः समय से पहले बारिश पड़ रही प्याज पर भारी, किसानों को नहीं मिल रहे पर्याप्त भाव
कीमतें कम होने तक जारी रहेगी रियायती दर पर बिक्री:जब तक प्याज की कीमत काबू में नहीं आ जाती तब तक रियायती दर पर प्याजकी बिक्री जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि जरूरत होने पर टमाटर की रियायती दर पर बिक्री को लेकर सरकार निर्णय ले सकती है. उन्होंने कहा श्रीगंगानगर, अलवर और सीकर सहित अन्य जगहों पर भी रियायती दर पर प्याज की बिक्री की जाएगी. उन्होंने कहा कि रिटेल के साथ ही होलसेल में भी कम कीमत पर प्याज की बिक्री की जाएगी, ताकि कीमतों को कम किया जा सके.
जयपुर में इन जगहों पर मिल रहा है सस्ता प्याज
- सहकार मार्ग भवन
- उद्योग भवन परिसर
- श्याम नगर मेट्रो स्टेशन
- शिप्रा पथ, मानसरोवर, परमहंस मार्ग
- इमली फाटक, लालकोठी
- सांगानेर पुलिस थाने के पास
- जगतपुरा रेलवे फाटक के पास
- आम्रपाली सर्किल, वैशाली नगर
- वीकेआई, खेतान अस्पताल और एक नंबर बस स्टैंड
- शालीमार सर्किल, नेताजी की चक्की के पास, झोटवाड़ा.