पटना: बिहार के किसानों के लिए खुशखबरी है. बिहार सरकार कृषि विभाग को हाईटेक करने की प्रकिया में जुटी हुई है. राज्य के किसान अब सरकारी नलकूप को मोबाइल से ऑन-ऑफ करेंगे. इसकी लघु जल संसाधन विभाग के कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग होगी. इस पर विभागीय स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. अधिकारियों के मुताबिक सभी नलकूब को मोबाइल से जोड़ा जाएगा.
सरकारी नलकूप मोबाइल से जुड़ेगा:राज्य में नहर न पहुंचने वाले इलाके में सरकारी नलकूप लगे हैं. इनकी संख्या 8973 है. जिसमें 5439 सरकारी नलकूप काम कर रहे हैं. किसान इससे अपने फसल का पटवन कर रहे हैं. विभागीय मंत्री संतोष सुमन का कहना है कि जो सरकारी नलकूप खराब हैं. उसे भी ठीक करने की व्यवस्था की जा रही है. अगले हफ्ते तक पांच सौ और नलकूप ठीक ढंग से कार्य करने लगेंगे.
"किसान अब सरकारी नलकूप को मोबाइल से ऑन-ऑफ कर सकेंगे. इसकी लघु जलसंसाधन विभाग के कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग होगी. सभी नलकूब को मोबाइल से जोड़ा जाएगा. जिस तरह से स्मार्ट प्रीपेड मोटर बिजली खपत की जानकारी कंट्रोल रूम से मिलती है उसी तरह एमपीसी के माध्यम से लघु जलसंसाधन विभाग में बनने वाले कंट्रोल रूम को जानकारी मिलेगी. नलकूप कितनी देर चला, कब चालू हुआ थी और कब बंद हुआ है इसकी जानकारी मिलेगी."- संतोष कुमार सुमन मंत्री, लघु जल संसाधन
कब चला और कितना पानी का हुआ डिस्चार्ज: उन्होंने बताया कि इसमें सरकारी नलकूप कितनी देर चला, कब चालू हुआ थी और कब बंद हुआ है इसकी जानकारी मिलेगी. इसके साथ ही पानी का डिस्चार्ज कितना हुआ ये तमाम जानकारी मिल पाएगी. नलकूप नहीं चलने की स्थिति में कंट्रोल रूम से चालू नहीं होने की जानकारी संबंधित अधिकारियों के साथ संबंधित किसान से ली जाएगी और तुरंत इसका समाधान भी किया जाएगा.
पटना से होगी मॉनिटरिंग:उन्होंने कहा कि नलकूप को अब नई तकनीकी से जोड़ने की भी व्यवस्था की जा रही है. जिस तरह से स्मार्ट प्रीपेड मोटर बिजली खपत की जानकारी कंट्रोल रूम से मिलती है. पटना स्थित लघु जलसंसाधन विभाग में बनने वाले कंट्रोल रूम को जानकारी मिलेगी. सभी का मॉनिटरिंग पटना स्थित कार्यालय से होगा सभी नलकूप को मोबाइल पंप कंट्रोल से जोड़ा जाएगा.