हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

क्या बंद हो गई है हिमकेयर-सहारा योजना, जानिए सरकार ने क्या कहा - Him Care and Sahara Yojana - HIM CARE AND SAHARA YOJANA

Him Care and Sahara Yojana: हिमाचल में सहारा योजना के अन्तर्गत कुल 32,560 लाभार्थी पंजीकृत हैं. अगस्त 2024 तक 14,140 लाभार्थियों को वित्तीय सहायता प्रदान कर दी गई है. वहीं, हिमकेयर योजना के अंतर्गत 355.00 करोड़ रूपये की राशि का भुगतान लम्बित है जो प्रक्रियाधीन है.

Him Care and Sahara Yojana
हिमकेयर और सहारा योजना का इतने लोगों ने लिया लाभ (कॉन्सेप्ट फोटो)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 18, 2024, 3:04 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में हिम केयर योजना को लेकर हाल ही में काफी बवाल हुआ था. इसे लेकर सरकार और विपक्ष में मानसून सत्र के दौरान भी काफी तल्खी देने को मिली थी. दरअसल सुक्खू सरकार ने कैबिनेट मीटिंग में निजी अस्पतालों को हिमकेयर योजना से बाहर कर दिया था, जबकि भाजपा का दावा था कि सरकार ने योजना बंद कर दी है. हालांकि, सरकार का कहना है कि योजना बंद नहीं की गई है.

वहीं, मानसून सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा था कि सरकार ने सहारा योजना के तहत मिलने वाली राशि रोक दी है. सहारा और हिमकेयर योजना बीजेपी सरकार के समय में शुरू की गई थी. वहीं, सदन में मानसून सत्र के दौरान धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा सहित चार अन्य बीजेपी विधायकों ने सहारा और हिमकेयर योजना के बारे में सरकार से सवाल पूछे थे.

बीजेपी विधायकों ने सरकार से सवाल पूछा था कि, सहारा और हिमकेयर योजना की वर्तमान स्थिति क्या है. पिछले दो वर्षों में दिनांक 31.07.2024 तक इन योजनाओं में कितने आवेदन प्राप्त हुए कितने स्वीकृत हुए और कितने लम्बित हैं.इन योजनाओं के अन्तर्गत लंबित अनुदान राशि को सरकार कब तक जारी करने का विचार रखती है. इस अवधि में हिमकेयर योजना के अन्तर्गत निजी अस्पतालों को कितना भुगतान किया गया और कितना शेष है. ऐसे कौन कौन से अस्पताल है जहां इन योजनाओं में अनियमितताएं देखने को मिली हैं. इन अस्पतालों के खिलाफ सरकार क्या कदम उठाने जा रही है.

जवाब में सरकार ने कहा था कि, ' प्रदेश में हिमकेयर और सहारा दोनों योजनाएं चल रही हैं. सहारा योजना के अन्तर्गत कुल 32,560 लाभार्थी पंजीकृत हैं. योजना में उन सभी लाभार्थियों को लाभ दिया जा रहा है, जिनके द्वारा हर छ: माह में जीवन प्रमाण पत्र, आय/ बीपीएल और चिकित्सा प्रमाण पत्र अपलोड किये जा रहे हैं और अगस्त 2024 तक 14,140 लाभार्थियों को वित्तीय सहायता प्रदान कर दी गई है. लाभार्थियों की ओर से उपरोक्त दस्तावेज अपलोड करने पर लम्बित राशि का भुगतान कर दिया जाता है. वर्तमान में हिमकेयर योजना के अंतर्गत 355.00 करोड़ रूपये की राशि का भुगतान लम्बित है जो प्रक्रियाधीन है. हिमकेयर योजना के अंतर्गत अस्पतालों की ओर निःशुल्क उपचार करना और सरकार की ओर से दावों का भुगतान करना एक निरंतर प्रक्रिया है पिछले दो सालों में 31/07/2024 तक इन योजनाओं के लिए प्राप्त, स्वीकृत लंबित आवेदनों का ब्यौरा भी सरकार ने दिया है.'

योजना प्राप्त आवेदन स्वीकृत आवेदन लंबित आवेदन
सहारा 16798 11419 5379
हिमकेयर 245141 243614 1527

सरकार ने बताया कि गत दो वर्षों में दिनांक 31.07.2024 तक हिमकेयर योजना के अन्तर्गत निजी अस्पतालों को 199.36 करोड़ रूपये का भुगतान किया गया. 127.93 करोड़ रूपये का भुगतान शेष है. वहीं, उपलब्ध रिकॉर्ड के आधार पर हिमकेयर योजना के अंतर्गत निजी अस्पतालों में कोई अनियमितता नहीं पाई गई है.

ये भी पढ़ें: खेलों में पदक लाने पर हिमाचली खिलाड़ियों को मिलती है ये इनामी राशि, इतने स्पोर्टसमैन को मिली सरकारी नौकरी

ये भी पढ़ें: मर्ज हुए स्कूलों में कार्यरत मिड-डे मील वर्करों की दूर हुई टेंशन, सीएम सुक्खू ने लिया अहम फैसला

ये भी पढ़ें:सुखविंदर सरकार के सामने वेतन-पेंशन का संकट, अगले साल 3257 करोड़ रुपए के तौर पर ऊंट के मुंह में जीरे समान रह जाएगी रेवेन्यू डेफिसिट ग्रांट

ABOUT THE AUTHOR

...view details