उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दसवीं पास वालों के लिए रेलवे में आई बंपर भर्ती, जल्दी से ऐसे करें आवेदन - रेलवे की नई नौकरी

हाईस्कूल पास वालों के लिए रेलवे में बंपर भर्ती आई है. जल्दी करिए मौका हाथ से न निकल जाए. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 31, 2024, 11:33 AM IST

Updated : Feb 1, 2024, 8:50 AM IST

लखनऊ: अगर आप हाईस्कूल पास है और नौकरी की तलाश में जुटे हुए हैं तो आपके लिए यह सुनहरा अवसर हो सकता है. भारतीय रेलवे ने 10वीं पास अभ्यर्थियों के लिए 5696 पदों पर भर्ती निकाली है. इसके अलावा अन्य विभागों में भी नौकरियां निकाली गई हैं. ऐसे में आप समय रहते आवेदन कर सकते हैं और शायद आपकी किस्मत तेज होगी तो नौकरी की तलाश पूरी हो सकती है. रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से भर्ती संबंधित सर्कुलर जारी कर दिया गया है.

भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड ने सहायक लोको पायलट के 5696 पदों पर भर्ती निकली है. भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे. आवेदन की आखिरी तारीख अगले माह के 19 फरवरी तय की गई है. सीबीटी टेस्ट के आधार पर उम्मीदवार का चयन किया जाएगा. सहायक लोको पायलट के लिए उम्मीदवार का हाई स्कूल पास होना अनिवार्य है. इसके अलावा संबंधित ट्रेड में आईटीआई होना चाहिए. आईटीआई के लिए पात्र ट्रेड में फाइटर मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन इंस्ट्रूमेंट, मिल राइट मेंटेनेंस मैकेनिक, मैकेनिक रेडियो टीवी, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, मैकेनिक मोटर वाहन, कॉयल बाइंडर, आर्मेचर, मैकेनिक डीजल और वायरमैन शामिल हैं. इंजन टर्नर, मशीनिस्ट, रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग मैकेनिक भी इस भर्ती में शामिल हो सकते हैं. रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से भर्ती के लिए एक जुलाई 2024 को कैंडिडेट की उम्र 18 साल से कम और 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए, यह अर्हता रखी गई है.

ऐसे करिए ऑनलाइन आवेदन
कैंडीडेट्स आवेदन करने के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट indianrailway.gov.in पर जाएं. RRB ALP RECRUITMENT 2024 पर क्लिक करें. आवेदक अपना नाम मोबाइल नंबर ईमेल आईडी के अलावा अन्य जो भी जानकारी भर्ती बोर्ड की तरफ से मांगी गई है उसे फिल करें. अपना डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट, एकेडमिक क्वालीफिकेशन सर्टिफिकेट और अन्य आवश्यक दस्तावेज की स्कैन कॉपी अपलोड करें. इसके बाद रजिस्ट्रेशन फीस जमा करें और आवेदन सबमिट कर दें. इसकी एक कॉपी अपने कंप्यूटर में सेव कर लें या फिर प्रिंट आउट जरूर ले लें.


दि न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में 300 पदों पर भर्ती आई
रेलवे के अलावा दि न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने भी असिस्टेंट के 300 पदों का वैकेंसी निकाली है. इसके लिए एक फरवरी से ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होगा. आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को किसी भी विषय में स्नातक होना अनिवार्य है जिस राज्य के लिए आवेदन करना है वहां की क्षेत्रीय भाषा का नॉलेज होना बेहद आवश्यक है. इस पद पर चयन होने के बाद कैंडिडेट्स को प्रतिमाह 37000 वेतन मिलेगा. इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी की उम्र 21 से 30 साल के बीच होनी चाहिए. एससी-एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट को आयु में पांच साल की और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को तीन साल की छूट मिलेगी. आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी है. रजिस्ट्रेशन फीस जनरल ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए 850 रुपए निर्धारित की गई है जबकि एससी एसटी और दिव्यांग के लिए ₹100 रजिस्ट्रेशन फीस है. newindia.co.in पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.

Last Updated : Feb 1, 2024, 8:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details