लखनऊः उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने विभिन्न विभागों में अवर अभियंता सिविल के विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. आयोग की तरफ से जारी विज्ञापन में अवर अभियंता सिविल (सामान चयन) के 2819 पद और अवर अभियंता सिविल (विशेष चयन) के 28 पद को मिलाकर कुल 2847 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की है. इन सभी पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आयोग की वेबसाइट http://upsssc.gov.in पर 7 मई 2024 से शुरू होगी. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 जून 2024 निर्धारित की गई है. जबकि शुल्क जमा करने और आवेदन में संशोधन करने की अंतिम तिथि 14 जून 2024 निश्चित की गई है.
10235 पदों का विज्ञापन अभी तक निकला
आयोग के अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि आयोग ने अभी तक कुल 10235 पद पीईटी 2023 के तहत जारी हुए रिजल्ट में शामिल हुए अभ्यर्थियों के लिए निकला है. उन्होंने बताया कि 3446 पर टेक्निकल असिस्टेंट ग्रुप सी, राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद के सचिव के 134 पद, एफएसडीए के जूनियर एनालिटिकल के 778 पद, इसके अलावा सहायक लेखाकार के लिए 1828 पद व आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट के 1002 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी कर चुका है.
पीईटी-2023 में शामिल अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन
प्रवीण कुमार ने बताया कि और अभियंता सिविल मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की शॉर्ट लिस्टिंग उनके प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2023 के स्कोर के आधार पर किया जाएगा. इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होना अनिवार्य है. जिन अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए चयन किया जाएगा उनसे परीक्षा फीस बाद में ली जाएगी. उन्होंने बताया कि जारी हुए विज्ञापन में अवर अभियंता (सिविल) के लिए 1092 पद निर्धारित किए गए हैं, जिनमें 513 पद अनारक्षित, 144 पद अनुसूचित जाति, तीन पद अनुसूचित जनजाति, 323 पद अन्य पिछड़ा वर्ग और 109 पद आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित किया गया है.
ग्रामीण अभियंता विभाग के 765 पदों होगी भर्ती
वहीं, ग्रामीण अभियंता विभाग के लिए 765 पदों में से 421 पद अनारक्षित, 87 पद अनुसूचित जाति, आठ पद अनुसूचित जनजाति, 173 पद ओबीसी और 76 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित है. उत्तर प्रदेश जल निगम (ग्रामीण) के कुल 693 पदों में से 279 पद अनारक्षित, 145 पद अनुसूचित जाति, 13 पद अनुसूचित जनजाति, 187 पद ओबीसी और 69 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित है.