लातेहार:जिला मुख्यालय के झरिया पेट्रोल पंप के पास बुधवार को ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार शिक्षक की मौत हो गई. शिक्षक की पहचान पलामू मेदिनीनगर निवासी संजय सिंह के रूप में हुई है, जो लातेहार के कुंदरी मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक के रूप में पदस्थापित थे. घटना के बाद शिक्षकों में भारी नाराजगी है. शिक्षकों ने सरकार के बायोमेट्रिक सिस्टम की व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए आंदोलन की धमकी दी है.
दरअसल, शिक्षक संजय सिंह अपने घर से स्कूल जाने के लिए निकले थे. रास्ते में झरिया पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल लेने के बाद जैसे ही वहां से वह सड़क पर आए, तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें चपेट में ले लिया. ट्रक उन्हें कुचलते हुए निकल गया. इस घटना में शिक्षक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
घटना की जानकारी मिलने के बाद डीएसपी अरविंद कुमार के निर्देश पर लातेहार की पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना के बाद ट्रक को पकड़ने के लिए कार्रवाई की जा रही है.