सिवान: बिहार में गरीबों के अनाज की लूट कोई नयी बात नहीं है. सरकारी गोदाम में रखे अनाज में हेराफेरी करने या अनाज से लदे वाहनों के गायब होने के मामले में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही थी. इस बीच सिवान एसडीओ ने बड़ी कार्रवाई कर इस पर रोकथाम लगाने की कोशिश की है.
सरकारी अनाज जब्त: मिली जानकारी के अनुसार, सीवान में लाखों रूपये का सरकारी अनाज जब्त किया गया है. एसडीओ ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर यह कार्रवाई की गई है. यह हेराफेरी एफसीआई गोदाम में की गई है. घटना की जानकारी मिलते ही सभी पदाधिकारी जांच में जुट गए हैं.
प्राइवेट गोदाम में हेराफेरी:घटना के संबंध में बताया जा रहा कि सिवान एसडीओ को जिले के कंधवारा स्थित एक प्राइवेट गोदाम में सरकारी चावल के हेरा फेरी करने की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद एसडीओ ने तत्काल कार्यवाही करते हुए गोदाम पर छापेमारी की. ऐसे में वहां अफरातफरी मच गयी.
"यहां सरकारी चावल के बोरा लाकर दूसरे बोरे में पलट दिया जाता था, फिर उसे बेचा जाता था. फिलहाल करीब 50 क्विंटल चावल को जब्त किया गया है. यह चावल कहां से आया और कितने दिनों से यह खेल चल हा था, अभी इस पर कुछ भी नहीं बताया जा सकता है." - सुनील कुमार, एसडीओ
मनोज यादव के गोदाम से बरामद:उन्होंने कहा कि यह गोदाम जयराम यादव के पुत्र मनोज यादव का बताया जा रहा है. हम पता लगा रहे कि सराकरी अनाज की लूट कौन कर रहा था. आखिर एफसीआई गोदाम का सराकारी चावल यहां तक कैसे पहुंचा. फिलहाल सरकारी चावल को जब्त कर लिया गया है. मामले की जांच कर आगे कार्रवाई की जा रही है.
सफेद बोरे में पैक कर होता स्पलाई:वहीं ग्रामीणों ने बताया कि यहां तो हमेशा ट्रक भर कर चावल आते रहता है. कई घंटों तक गोदाम बंद कर लेबर काम करते रहते हैं. रात में ही गाड़ी निकलती है. यहां सरकारी माल को सफेद बोरे में पैक कर भेजा जाता है.
इसे भी पढ़े- सरकारी खाद की कालाबजारी को लेकर किसानों ने किया हंगामा, खाद ले जाते पिकअप को रोका