बाड़मेर:जिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल के सरकारी चिकित्सकों की ड्यूटी टाइम में निजी क्लिनिकों पर मरीज देखने की शिकायत पर जिला कलेक्टर टीना डाबी ने गुरुवार को कई निजी क्लिनिकों पर पहुंच जांच-पड़ताल की. कलेक्टर के नेतृत्व में कार्रवाई से सरकारी चिकित्सकों में हड़कंप मच गया. कार्रवाई की भनक लगने पर कई चिकित्सक क्लीनिक छोड़कर रफूचक्कर हो गए.
ड्यूटी छोड़ प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टर्स पर सख्त टीना डाबी (ETV Bharat Barmer) जमकर लगाई फटकार: जिला कलेक्टर टीना डाबी ने शहर के नेहरू नगर में कई क्लिनिकों की जांच-पड़ताल की. इस दौरान जिला अस्पताल के दो चिकित्सक अस्पताल समय के दौरान अपने क्लीनिक पर मरीज देखते मिले. जिसके बाद जिला कलेक्टर ने दोनों ही चिकित्सकों को जमकर फटकार लगाई. कलेक्टर ने जिला अस्पताल में अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर जिला अस्पताल के विभिन्न विभागों के कार्मिक उपस्थिति रजिस्टर को मंगवाकर जांच की.
पढ़ें:बाड़मेर की सड़कों पर दिखा IAS टीना डाबी का 'सिंघम' अवतार, दुकानदारों से लगावाया झाड़ू - Navo Barmer Campaign
डाबी ने बताया कि जिला अस्पताल के डॉक्टर्स की शिकायत मिली थी कि ड्यूटी टाइम में वे निजी क्लीनिक में मरीजों देखते हैं. इस शिकायत पर प्रशासन की टीमों ने अलग-अलग जगह पर जांच-पड़ताल की. उन्होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान डॉ महेंद्र चौधरी और डॉ रमेश कटारिया अपने क्लीनिक पर मरीज देखते मिले. इस संबंध में अस्पताल की अधीक्षक को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ें:नवो बाड़मेर अभियान: बाड़मेर में 24 घंटे में बदली एक मार्ग की रंगत, शहर की स्वच्छता में जुटी कलेक्टर टीना डाबी - Navo Barmer Abhiyan
उन्होंने बताया कि इस दौरान अस्पताल में उपस्थिति रजिस्टर मंगवा कर उसकी भी जांच की गई. जिसमें कई कॉलम खाली मिले. इसको लेकर भी जांच करवाई जाएगी. उन्होंने कहा कि आज कार्रवाई की भनक लगने पर मौके पर नहीं मिले हैं, उन पर भी प्रशासन की नजर है. जिला कलेक्टर टीना डाबी ने साफ शब्दों में सरकारी चिकित्सकों को संदेश देते हुए कहा ड्यूटी टाइम में अस्पताल में मरीजों को देखना ही पड़ेगा. ऐसे नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.