देहरादून: लोकसभा चुनाव 2024 की रणभेरी बजने में अब कुछ दिन बचे हैं. लोकसभा चुनाव की तिथियों का ऐलान होने के बाद आचार संहिता लग जाएगा. ऐसे में आचार संहिता लगने के बाद कोई भी सरकार किसी तरह की योजना का उद्घाटन या शिलान्यास नहीं कर पाएंगे. न ही जनता को लुभाने और दिखाने के लिए तब तक कोई फैसला नहीं ले सकेंगे, जब तक नई सरकार का गठन नहीं हो जाता. लिहाजा, आचार संहिता लगने से पहले उत्तराखंड में विकास और घोषणा की झड़ी लगनी शुरू हो गई है.
चुनावी मोड़ में आई सरकार: केंद्र सरकार आचार संहिता लगने से पहले राज्य में कई तरह की योजनाओं की आधारशिला रख रही है तो वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी हर एक दिन कोई न कोई ऐसा काम कर रहे हैं या यूं कहें कि अब जनता को अपनी ओर खींचने के लिए हर वो प्रयास कर रही है, जो आचार संहिता लगने से पहले वो कर सकती है.
उत्तराखंड में एक के बाद एक विभागों में नियुक्ति पत्र बांटे जा रहे हैं तो वहीं, कई नए और पुराने कामों को लेकर पैसे भी जारी किए जा रहे हैं. इसी तरह से केंद्र सरकार भी रेल मार्ग से लेकर हवाई मार्ग तक के कामों को धड़ाधड़ हरी झंडी दिखाकर राज्य में जनता को अपनी ओर खींचना का प्रयास करने में लगी हुई है. आने वाले दिनों में घोषणा, आधारशिला, शिलान्यास, उद्घाटन जैसे कार्यक्रमों की संख्या और भी बढ़ने की संभावना हैं.
एक के बाद एक भर्ती की नियुक्ति पत्र बांट रही सरकार:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी आचार संहिता लगने से पहले तमाम विभागों में नियुक्ति पत्र बांट रहे हैं. बीती 2 मार्च को जहां सीएम धामी ने कारागार से जुड़े 300 से ज्यादा अधिकारियों और कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र बांटे और खाली पड़े पदों पर सीधे उनकी तैनाती की तो वहीं इससे पहले 1 मार्च को भी 35 सहायक समाज कल्याण अधिकारियों को नियुक्ति पत्र बांटे गए.
इसके साथ ही सरकार ने 125 करोड़ रुपए पेंशन भी इसी दिन जारी किए. वहीं, बीती 23 फरवरी को ही मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कृषि विभाग में सहायक लेखाकार के पदों पर चयनित 67 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे थे. इससे पहले 22 फरवरी को भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से 852 वनरक्षकों और 104 सहायक लेखाकारों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए.
उत्तराखंड के लिए केंद्र ने भी खोला पिटारा: पिछले हफ्ते ही विधानसभा सत्र के दौरान सरकार ने 40 करोड़ रुपए से ज्यादा का बजट टनकपुर-काशीपुर और कोटद्वार रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए जारी किए. ऐसा नहीं है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ही आचार संहिता लगने से पहले सभी रुके हुए कामों को पूरा कर देना चाहते हैं. बल्कि, केंद्र सरकार भी नहीं योजनाएं आचार संहिता लगने से पहले राज्य में लागू कर रही है.
फरवरी महीने में ही केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तराखंड की 239 किलोमीटर सड़क के नवीनीकरण के लिए 259.00 करोड़ रुपए की धनराशि मंजूर की. इससे पौड़ी, अल्मोड़ा, टिहरी और नैनीताल की सड़कों का कायाकल्प होगा. इसके साथ ही केंद्र सरकार ने 670 पैक्स के कंप्यूटरीकरण के लिए 13 करोड़ 47 लाख 88 हजार 610 रुपए की धनराशि राज्य को भेजी है.
सड़क से लेकर हवाई मार्ग तक के काम में लगे पंख: फरवरी महीने के अंत में उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के नैनी सैनी एयरपोर्ट के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 42 सीटर विमान संचालन की मंजूरी दी. केंद्र और राज्य सरकार चाहती है कि उत्तराखंड में हवाई कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिले. इसके साथ ही फरवरी महीने के ही अंत में केंद्र सरकार ने टनकपुर देहरादून के लिए नई ट्रेन संचालन की स्वीकृति भी प्रदान की है.