गोरखपुर :मुंबई में रहकर कपड़ों की सिलाई करने वाले युवक ने सीएम योगी को जान से मारने की धमकी दी है. हालांकि युवक ने धमकी सीधे तौर पर नहीं दी. उसने मुंबई की ही रहने वाली महिला फातिमा खान के धमकी भरे पोस्ट को री ट्वीट किया है. महिला ने भी सीएम को धमकी दी थी. यह जानकारी एक संस्था ने यूपी पुलिस को दी है. इसके बाद गोरखपुर पुलिस और साइबर सेल ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
मुंबई की फातिमा खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हत्या की धमकी दी थी. उसने 10 दिन के अंदर इस्तीफा न देने पर सीएम योगी का हाल बाबा सिद्दीकी जैसा करने की बात लिखी थी. जांच के बाद मुंबई पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. वह वह मानसिक रोगी बताई जा रही है.
इस घटना के बाद उसके पोस्ट को गोरखपुर के रियाजुल हक अंसारी नाम के युवक ने सैफ अंसारी नाम से बने अपने एक्स अकाउंट से सोमवार को री ट्वीट किया. उसने लिखा है कि 'मैं भी मारूंगा'. वायस आफ हिंदूज संस्था ने सैफ को इसका स्क्रीन शॉट यूपी पुलिस को शेयरकर कार्रवाई की मांग की.
पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि आरोपी गोरखपरु के पिपराइच इलाके के वार्ड नंबर- 12 का रहने वाला है. सैफ के अकाउंट को ब्लॉक करने के साथ ही पुलिस उसके बारे में जानकारी जुटाने में लग गई है. गोरखपुर के एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया है कि मामला संज्ञान में लेने के साथ ही साइबर थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम धमकी देने वाले के बारे में जानकारी जुटा रही है. जल्द ही गोरखपुर पुलिस, मुंबई पुलिस की मदद से उसे पकड़ लेगी.
यह भी पढ़ें :सीएम योगी को धमकी, कहा- 10 दिन में इस्तीफा दो, नहीं तो बाबा सिद्दीकी जैसा हाल कर देंगे