लखनऊ:उपमुख्यमंत्री और योगी सरकार के बीच की दूरियां कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. अबउपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गोरखपुर में हरिशंकर तिवारी की प्रतिमा ढहाए जाने के मामले में इशारों-इशारों में सीएम योगी पर निशाना साधा. केशव मौर्या ने कहा कि यह गोरखपुर का मामला है, गोरखपुर वाले जानें. इसके साथ ही केशव प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर संगठन को सरकार से बड़ा बताया है.
मानसून सत्र के चौथे दिन विधानसभा में पहुंचने पर केशव प्रसाद मौर्य से मीडिया ने सवाल पूछा कि गोरखपुर में कुछ लोगों ने पूर्व मंत्री दिवंगत नेता हरिशंकर तिवारी की प्रतिमा लगाई थी. जिसको प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया. इसके बाद में इस पर काफी हंगामा मचा हुआ है. इस पर लेकर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह बिल्कुल भी सरकार का मामला नहीं है. गोरखपुर का यहां प्रकरण है, और गोरखपुर वाले जाने. माना जा रहा है कि गोरखपुर वाले से केशव का इशारा सीएम योगी की तरफ है.
डिप्टी सीएम ने एक बार फिर से संगठन को सरकार से बड़ा बताया
विधानसभा के बाहर मीडिया से बातचीत में डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने मुस्कुराते हुए कहा कि सरकार से संगठन बड़ा ही है. संगठन के कारण ही सरकार बनती है. इसलिए पार्टी फोरम पर यही बात होती है. यही नहीं, अखिलेश यादव के संसद टपकने वाले बयान पर कहा कि संसद में बैठे लोग उनका जवाब देंगे. अब वो दिल्ली वाले हैं. दिल्ली की चिंता करें. इसके अलावा, योगी सरकार के नजूल विधेयक पर भाजपा विधायकों के विरोध पर उन्होंने कहा कि अगर कोई भी ऐसी चीज होगी, जो समीक्षा करने लायक होगी, उसकी समीक्षा की जाएगी.