उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर महोत्सव 10 जनवरी से आगाज, जुबिन नौटियाल, ऋचा शर्मा मचाएंगे धमाल, भोजपुरी और सूफी गीतों का बिखरेगा जलवा - GORAKHPUR NEWS

रामगढ़ ताल किनारे स्थित चंपा देवी पार्क में होंगे कार्यक्रम, फिल्म अभिनेता और सांसद रवि किशन भी लेंगे हिस्सा

गोरखपुर में 10 जनवरी से महोत्सव की शुरुआत.
गोरखपुर में 10 जनवरी से महोत्सव की शुरुआत. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 8, 2025, 8:02 PM IST

गोरखपुर: 10 जनवरी से गोरखपुर महोत्सव का आगाज होने जा रहा है. रामगढ़ ताल के किनारे चंपा देवी पार्क में आयोजित होने वाले इस महोत्सव में बॉलीवुड कलाकारों की जहां चमक बिखरेगी, वहीं भोजपुरी, सूफी और लोकगीतों के कलाकार भी गोरखपुर वासियों को अपनी ओर आनंदित करने के लिए आकर्षित करेंगे. महोत्सव की तैयारी को लेकर कार्यक्रम स्थल पर पंडाल और अन्य तैयारियां मुकम्मल की जा रही हैं. इसके संबंध में मंडलायुक्त गोरखपुर अनिल ढींगरा ने बताया कि आयोजन को खास बनाने के लिए हर तरह की तैयारी को पूरा किया जा रहा है. इसका उद्घाटन प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह 10 जनवरी को करेंगे तो समापन 12 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथ से होगा. हालांकि यह महोत्सव 16 जनवरी तक चलेगा, जिसमें रोबोटिक्स और विज्ञान की प्रतियोगिताओं के अलावा, खेल कौशल, शिल्प कला जैसे बाजार भी लोगों को आकर्षित करेंगे. यह महोत्सव गीत- संगीत के आनंद के वातावरण के साथ ज्ञानवर्धन का भी बड़ा केंद्र बनेगा. इसमें करीब 105 स्टाल पुस्तकों का भी लगाया जा रहा है, जिसमें देश के नामी लेखकों की पुस्तकें समाहित होंगी.

गोरखपुर में 10 जनवरी से महोत्सव की शुरुआत. (Video Credit; ETV Bharat)

उन्होंने बताया कि भारत वर्ष की सांस्कृतिक, धार्मिक और महायोगी गोरक्षनाथ की नगरी में यह आयोजन पर्यटन, संस्कृति, सूचना, जिला प्रशासन और स्थानीय उद्यमियों के संयुक्त प्रयास से हो रहा है. गोरखपुर महोत्सव के आयोजन के माध्यम से जहां एक ओर गोरखपुर में पर्यटन, सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रचार- प्रसार को उत्तरोत्तर गति प्राप्त होगी, वहीं दूसरी ओर आगन्तुक देशी/विदेशी पर्यटकों सहित स्थानीय जनता को भी एक ही स्थान पर कला, संस्कृति एवं गीत- संगीत और खेल कूद का अद्भुत समागम प्राप्त हो सकेगा. बॉलीवुड के गायक और नृत्य कलाकार जहां इस आयोजन में लोगों के आकर्षण का केंद्र रहेंगे तो हॉट एयर बैलून और पैरा सेलिंग भी लोगों को इधर खींचकर लाएगा. गुजरात और महाराष्ट्र की शिल्प कलाकारी भी अपनी चमक इसमें बिखेरेगी. एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने कहा कि महोत्सव में सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. रूट डायवर्जन किए गए हैं. सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे के माध्यम से भी इस पर निगरानी की जाएगी. महिलाओं की सुरक्षा का इसमें खास ध्यान दिया जा रहा है.

महोत्सव से जुड़ी खास बातें

  • 10 जनवरी 2025 को, 11बजे महोत्सव का उद्‌घाटन पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह करेंगे. इस दिन का खास आयोजन सांयकाल में 07 बजे से बॉलीवुड नाइट के अंतर्गत जुबिन नौटियाल द्वारा गायन की प्रस्तुति होगी.
  • 11 जनवरी 2025 को प्रातः 10:00 बजे से मुख्य मंच पर स्कूली बच्चों के कार्यक्रम प्रारम्भ होंगे. तत्पश्चात्त दोपहर में टॅलेन्ट हन्ट के अंतर्गत चयनित कलाकारों द्वारा गायन एवं नृत्य की प्रस्तुतियां दी जाएंगी. कार्यक्रम में राधा श्रीवास्तव मुम्बई द्वारा मोजपुरी लोक गायन की प्रस्तुति दी जाएगी. शाम में भोजपुरी नाइट के अंतर्गत रितेश पाण्डेय द्वारा भोजपुरी गायन की प्रस्तुति दी जाएगी.
  • 12 जनवरी 2025 को गोरखपुर महोत्सव का समापन समारोह मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के कर-कमलों द्वारा किया जाएगा. समापन के अवसर पर सम्मान समारोह, महोत्सव स्मारिका अभ्युदय का विमोचन, सुपर स्टार एवं सांसद रवि किशन शुक्ल द्वारा काव्य पाठ एवं सुधीर व्यास इन्दौर (मप्र) द्वारा भजन कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा. साथ ही सबरंग कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय स्तर के उच्च कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी. इसके बाद सूफी नाईट के तहत शाम 7 बजे से रिचा शर्मा द्वारा सूफी गायन की प्रस्तुति दी जाएगी.
  • इसके अलावा 10 से 12 जनवरी तक प्रतिदिन बाबा गम्भीरनाथ प्रेक्षागृह में विभिन्न नाट्य/ थियेटर समूहों द्वारा "मुंशी प्रेमचंन्द कृत निमंत्रण, हरिश्चन्द्र तारामती, वसीयत, एक था गधा "अहलदाद खान, महारथी, रावण अभी जिंदा है' नाटक प्रस्तुत किए जाएंगे.
  • 10 से 16 जनवरी तक चम्पादेवी पार्क में शिल्प प्रदर्शनी, कृषि प्रदर्शनी, उद्यान प्रदर्शनी, विज्ञान प्रदर्शनी, मण्डलीय सरस मेला, पुस्तक मेला के राथ साथ विभन्न सरकारी विभागों की प्रदर्शनी आयोजित की जाएंगी.
  • शिल्प प्रदर्शनी में इस वर्ष, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, गुजरात, बिहार दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, पंजाब सहित अन्य राज्यों से शिल्पियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है. प्रदेश के विभिन्न जनपदों से भी इस वर्ष शिल्पियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है, जिसमें सहारनपुर फर्नीचर बनारसी साड़ी, खुर्जा पोट्री, भदोही कालीन, लखनऊ चिकन आदि प्रमुख हैं. स्थानीय उत्पाद में टेराकोटा व रेडीमेड गारमेंट भी प्रदर्शित किया जायेगा, उक्त के साथ ही ओडीओपी से सम्बन्धित स्टॉल भी महोत्सव में प्रदर्शित किए जाएंगे तथा डॉग शो का भी आयोजन होगा.

यह भी पढ़ें : इस कंपनी की हैं 14 हजार ग्रामीण महिलाएं मालकिन; एक साल में ही 431 बन गईं लखपति, जानिए क्या है कारोबार? - GORAKHNATH KRUPA MILK PRODUCER

ABOUT THE AUTHOR

...view details