उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी ने 300 लोगों की सुनीं समस्याएं, पोलियोग्रस्त भाइयों को दिया इलाज का भरोसा - cm yogi janta darshan

गोरखपुर में सीएम योगी ने आज जनता दर्शन (Gorakhpur Janta Darshan) में 300 से ज्यादा लोगों की समस्याएं सुनीं. उन्हों अधिकारियों से कहा कि सभी की समस्या का समाधान पूरी गंभीरता के किया जाए. उन्होंने अपनी दादी के साथ देवरिया से आए दो मासूम भाइयों की समस्या सुनकर अधिकारियों को तुरंत संवेदनशीलता से इस मामले का निस्तारण करने को कहा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 4, 2024, 3:48 PM IST

सीएम योगी ने जनता दर्शन में सुनीं समस्याएं

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब भी गोरखपुर दौरे पर होते हैं तो वह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित होने वाले जनता दरबार में दूर दराज से आने वाले फरियादियों की फरियाद जरूर सुनते हैं. रविवार को आयोजित जनता दर्शन में भी सीएम योगी ने 350 लोगों की समस्याओं को सुना और उनका समाधान करने का निर्देश अधिकारियों को दिया. इस दौरान अपनी दादी के साथ देवरिया से आए दो पोलियोग्रस्त भाइयों को देखकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भावुक हो गए.

उन्होंने इन बच्चों की दादी से इलाज के बारे में पूछा और आश्वस्त किया कि इलाज में किसी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी. इसके लिए सरकार भरपूर सहायता करेगी. इसे लेकर सीएम ने मौके पर अधिकारियों को निर्देशित भी किया. पोलियोग्रस्त बच्चे देवरिया जिले के खुखुंदू थानांतर्गत के बभनौली से आए थे. उन्हें उनकी दादी भागीरथी देवी लेकर यहां आई थीं. साथ आए दोनों बच्चों (10 वर्षीय आयुष और 8 वर्षीय पीयूष) को देख सीएम योगी ने उनसे पढ़ाई के बारे में पूछा. तभी भागीरथी देवी ने बताया कि ये दोनों भाई पोलियोग्रस्त हैं. पांच साल के हुए तो बीमारी का पता चला. उन्होंने अधिकारियों से इस मामले को पूरी संवेदनशीलता से देखने और आयुष्मान कार्ड न होने की दशा में कार्ड बनवाने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने दोनों मासूमों को दुलारा और खूब आशीर्वाद भी दिया.

महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में जनता दर्शन में करीब साढ़े तीन सौ लोगों से सीएम योगी ने मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह लोगों की समस्याओं पर पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता से ध्यान देकर उनका त्वरित निस्तारण कराएं. यह भी ध्यान दिया जाए कि किसी को भी परेशान न होना पड़े. जरूरतमंदों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाए. जिन्हें इलाज में सरकार से आर्थिक सहायता की आवश्यकता है तो उनके इस्टीमेट की प्रक्रिया को शीघ्रता से पूर्ण कराया जाए. यदि कहीं कोई जमीन कब्जा या दबंगई कर रहा हो तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए. हर व्यक्ति की समस्या का निस्तारण समयबद्ध और पारदर्शी रूप से उसकी संतुष्टि के अनुरूप किया जाना सुनिश्चित होना चाहिए. जनता दर्शन के दौरान कुछ महिलाओं संग पहुंचे उनके बच्चों को मुख्यमंत्री ने प्यार-दुलार और आशीर्वाद देते हुए चॉकलेट दी.

मंदिर की गोशाला में सीएम योगी ने की गोसेवा

गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने रविवार सुबह मंदिर की गौशाला में गोसेवा की. उन्होंने गोवंश का हाल जाना और उन्हें अपने हाथों से गुड़-रोटी खिलाया. गोशाला का भ्रमण कर सीएम योगी ने गोवंश को उनके विभिन्न नामों से पुकारा. सीएम योगी की आवाज सुनते ही गोवंश उनके पास आ गए. मुख्यमंत्री ने गोशाला के कार्यकर्ताओं से सभी गोवंशों के स्वास्थ्य और पोषण की जानकारी ली.

यह भी पढ़ें:सीएम योगी और बीजेपी नेता रूबी आसिफ खान को जान से मारने की धमकी, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

यह भी पढ़ें:एक्स पर अखिलेश यादव को पछाड़ सीएम योगी बने देश के सीएम नंबर वन, अब हो गए इतने फॉलोवर

ABOUT THE AUTHOR

...view details