गोरखपुर : लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान संदिग्ध वस्तुओं की चल रही तलाशी के बीच, गोरखपुर में फ्लाइंग स्कॉट और जीआरपी-आरपीएफ पुलिस के द्वारा, प्लेटफार्म नंबर 9 पर मंगलवार को एक व्यक्ति के पास से 18 लख रुपये बरामद किए गए. पूछताछ के काफी प्रयास के बाद भी युवक रुपये के बारे में जानकारी नहीं दे पाया. इसके बाद पुलिस ने रुपयों और युवक को अपने कब्जे में लेकर इसकी सूचना इनकम टैक्स विभाग को दी है.
सीओ जीआरपी विनोद कुमार सिंह ने बताया है कि प्लेटफार्म पर जांच के दौरान नौ नंबर प्लेटफार्म पर मंगलवार शाम एक युवक को संदिग्ध समझते हुए जांच की गई. तलाशी के दौरान उसके पिट्ठू बैग से 18 लाख रुपये बरामद हुए. दीपराज नाम का यह व्यक्ति जिले के पिपराइच क्षेत्र का रहने वाला है. उसके पास कोलकाता जाने के लिए जनरल टिकट मौजूद था. पूछताछ के काफी प्रयास के बाद भी जब वह रुपयों की जानकारी नहीं दे पाया. इसके बाद हिरासत में लेकर सूचना इनकम टैक्स विभाग को दी गई.
सीओ के अनुसार इनकम टैक्स विभाग की टीम द्वारा पूछताछ में युवक ने बताया कि वह देवरिया के लुअठही कस्बे में अपने मामा के कपड़े की दुकान पर काम करता है. जहां से वह कपड़े की खरीदारी करने के लिए 18 लाख रुपये लेकर कोलकाता के लिए निकला था. हालांकि युवक कोलकाता में खरीदारी वाली दुकान की जानकारी नहीं दे सका. ऐसे में रुपये हवाला कारोबार से जुड़े होने की आशंका है. बहरहाल इनकम टैक्स विभाग ने रुपये कोषागार में जमा करा दिए हैं.