उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर एम्स में MBBS की दिव्यांग छात्रा से सिक्योरिटी गार्ड ने की छेड़छाड़, धरने पर बैठे मेडिकल स्टूडेंट - GORAKHPUR AIIMS MOLESTATION

परिसर में हंगामा, छात्रा को झाड़ियों में खींचने की कोशिश. पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार.

गोरखपुर एम्स में मेडिकल छात्रा से छेड़खानी.
गोरखपुर एम्स में मेडिकल छात्रा से छेड़खानी. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 28, 2024, 10:43 AM IST

गोरखपुर :अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) परिसर में सिक्योरिटी गार्ड ने एमबीबीएस की दिव्यांग छात्रा से छेड़खानी की. घटना शुक्रवार की रात 10 बजे की है. गेट नंबर 4 पर सुरक्षा ड्यूटी में तैनात गार्ड ने परिसर में प्रवेश कर रही छात्रा का हाथ पकड़ कर उसे झाड़ी में ले जाने की कोशिश भी की. मेडिकल छात्रों ने गार्ड को पकड़ कर उसे पीट दिया. इसके बाद हंगामा करने लगे. इस बीच अन्य सिक्योरिटी गार्डों ने आरोपी गार्ड को भगा दिया. धरने पर बैठे छात्रों को पुलिस और एम्स प्रशासन ने शांत कराया.

एम्स परिसर में अक्सर कोई न कोई विवाद सामने आता रहता है. अभी तक मरीज और तीमारदारों के साथ ही आपराधिक घटनाएं होती थीं, अब एमबीबीएस की छात्राएं भी सुरक्षित नहीं रह गईं हैं. गेट नंबर 4 पर नर्सिंग के छात्र अक्सर आते-जाते हैं.

पीड़ित छात्रा का आरोप है कि जब वह इस गेट के अंदर प्रवेश कर रही थी तो गेट पर खड़े गार्ड ने उसके साथ छेड़खानी करनी शुरू कर दी. उसे झाड़ियों की तरफ खींचकर ले जाने का प्रयास किया. सूचना लगते ही मेडिकल के छात्र एकत्रित हो गए. वे गार्ड के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे.

वे परिसर में ही धरने पर बैठ गए. एम्स के उपनिदेशक प्रशासन भी मौके पर पहुंचे. छात्रों को समझाया इसके बाद हंगामा शांत हुआ. एक छात्र ने इस मामले में एम्स थाना पुलिस को तहरीर दिया है. इसके बाद पुलिस ने देर रात पिपराइच क्षेत्र से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

एम्स के कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर अजय सिंह का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है. गार्ड को नौकरी से हटाया जाएगा. एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने कहा कि एम्स में छात्र से छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है. तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें :एलकेजी में पढ़ने वाली छात्रा के साथ वैन चालक ने की गंदी हरकत, परिजनों ने पीटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details