पाकुड़ः सदर प्रखंड के गोपीनाथपुर और पश्चिम बंगाल के कृष्टोनगर गांव के ग्रामीणों के बीच बढ़ते विवाद को संभालने के लिए एसपी प्रभात कुमार ने खुद मोर्चा संभाल लिया है. गोपीनाथपुर गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है, ताकि पश्चिम बंगाल के उपद्रवी झारखंड के पाकुड़ के इलाके में पहुंचकर और कोई नुकसान न पहुंचा सकें.
पाकुड़ एसपी ने मुर्शिदाबाद एसपी से किया संपर्क
मामले में पाकुड़ एसपी प्रभात कुमार पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद पुलिस के संपर्क में हैं और स्थिति पर काबू पाने के लिए बातचीत की है. पाकुड़ एसपी के मुर्शिदाबाद एसपी से संपर्क करने के बाद पश्चिम बंगाल प्रशासन ने अतिरिक्त बल कृष्टोनगर गांव भेजा है और उत्पात मचा रहे लोगों को शांत कराया.
मिली जानकारी के मुताबिक कई राजनीतिक दलों से जुड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं भी मौके पर पहुंचे और पुलिस के साथ मिलकर लोगों को समझाने का प्रयास किया. इसके बाद लोग शांत हुए.
पुलिस गांव में कर रही है कैंप
इस संबंध में पाकुड़ एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि बीते दिन हुए विवाद को खत्म कर पुलिस गांव में कैंप कर रही है. उन्होंने बताया कि यहां शांति व्यवस्था बहाल थी, लेकिन जहां पुलिस कैंप कर रही थी वहां से लगभग एक किलोमीटर दूर कैनाल पार कर 500 की संख्या में लोग पहुंचे और एक मकान में आग लगाने का प्रयास किया. हालांकि पुलिस को देखकर सभी लोग भाग खड़े हुए.