गोपालगंजःजिले के सिधवलिया थाना इलाके के बखरौर गांव में एक महिला का शव मिलने के बाद परिजनों ने हंगामा किया. परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस की पिटाई से महिला की मौत हुई है. महिला सिधवलिया थाना इलाके के जलालपुर गांव की रहनेवाली थी और उसका नाम उर्मिला था. फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है और मामले की तह तक जाने के लिए जांच में जुट गई है.
पुलिस पर पिटाई करने का आरोपः मृतका के परिजनों के मुताबिक "शुक्रवार की रात 10 बजे उर्मिला की बहन के बेटे मंटू कुमार ने फोन कर बताया कि उसे पुलिस ने पकड़ लिया है. जिसके बाद उर्मिला मौके पर पहुंची तो पुलिस ने उसे भी पकड़ लिया और उसकी पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गयी." वहीं मौके पर पहुंचे परिजनों ने जख्मी मंटू कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.
'सभी आरोप बेबुनियाद': इस मामले पर पुलिस ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है.सिधवलिया थानाध्यक्ष हरेराम ने बताया कि "पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कf पिछले कुछ दिनों से कुछ चोर तार की चोरी कर ले रहे हैं. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, जहां युवक काम कर लौट रहा था, जिसे रोक कर पूछताछ की गयी और उसे घर भेज दिया गया. पुलिस भी वापस थाने लौट आई, लेकिन डेढ़ घंटे बाद सूचना मिली कि एक महिला का शव मिला है."