गोपालगंज :बिहार के गोपालगंज में दर्दनाक हादास हुआ है. जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के बड़कागांव कोल्ड स्टोरेज के समीप शौचालय के टंकी का शटरिंग खोलने के दौरान दो मजदूरों की मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मजदूरों को बाहर निकाल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
गोपालगंज में दो मजदूरों की मौत : मृतकों की शिनाख्त फुलवरिया थाना के तुरकहा गांव निवासी रंजन राम और पवन महतो के रूप में की गई है. फिलहाल इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
शटरिंग खोलने में मौत :घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि, फुलवरिया थाना क्षेत्र के तुरकहा गांव निवासी दोनों मजदूर पवन और रंजन नव निर्मित शौचालय की टंकी का शटरिंग खोलने के लिए मीरगंज थाना क्षेत्र के बड़कागांव कोल्ड स्टोरेज के समीप बड़कागांव निवासी असलम मियां के घर गए थे. रंजन और पवन टंकी के अंदर घुसकर शटरिंग हटाने की कोशिश कर ही रहे थे कि तभी दोनों मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई.
''सुबह पांच बजे घर से अपने भतीजा पवन के साथ काम करने के लिए बड़का गांव स्थित असलम मियां के घर गया था. इसी बीच वह शटरिंग खोलने के लिए शौचालय की टंकी में घुसा. जब वह बाहर नहीं आया तो उसका भतीजा भी टंकी में गया लेकिन वह भी उसी में रह गया. दम घुटने के कारण दोनों चाचा भतीजा की मौत हो गई. हम लोग शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल शव लेकर आए हैं.''- अंजन कुमार राम, मृतक रंजन के भाई