गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में जाने-माने डॉक्टर के चेंबर से पुलिस ने एक युवक का संदिग्ध हालत में शवबरामद किया है. शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. युवक की पहचान ईश्वर कुमार मांझी के रूप में की गई है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.
गोपालगंज में डॉक्टर के चेंबर में मिला शव:दरअसल, बताया जाता है कि युवक नगर थाना क्षेत्र के अम्बेडकर चौक के पास स्थित मेडिकल क्लीनिक में स्टॉफ के तौर पर 12 वर्ष से काम करता था. इसी बीच गुरुवार की रात उसका शव मेडिकल स्टोर के पास स्थित एक डॉक्टर के चेंबर में पाया गया. घटना के संबंध में मृतक के भाई बाबू लाल ने बताया की देर रात दवा दुकानदार ने मेरे बड़े भाई के मोबाइल पर फोन किया और बताया की ईश्वर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.
परिजन ने हत्या का लगाया आरोप:आत्महत्या की सूचना मिलते परिजन मौके पर पहुंचे और डायल 112 को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के भाई ने हत्या का आरोप लगाया है. मेडिकल दुकानदार से बात कि वह काफी परेशान था और कह रहा था कि कोई बार-बार फोन कर धमकी दे रहा है. भाई ने बताया कि जब वह परेशान था तब दवा दुकानदार ने हम लोगों को फोन भी नहीं किए ताकि हम लोग पहुंच कर उसे समझा बुझा सके.
"एक शव बरामद किया गया है. अभी इस मामले पर कुछ भी बताना जल्द बाजी होगी. मामले की जांच की जा रही है. एफएसएल की टीम को सूचना दी गई है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि हत्या है या आत्महत्या."-प्रशांत कुमार, नगर थानाध्यक्ष
फोन से मिल रही थी धमकी: दवा दुकानदार प्रदीप केडिया ने बताया कि वह रात को कही से आया था वह काफी परेशान था. डॉक्टर के चेंबर में जाकर बैठा था. इसके बाद मुझे बुलाया. उसने बताया की कोई उसको परेशान कर रहा है. मोबाइल पर बार-बार फोन कर रहा है जो कोई पुलिस वाला था. इसके बाद मैंने उसका मोबाइल ले लिया आराम करने के लिए कहा.
डॉक्टर के चेंबर में संदिग्ध हालत में मिला शव: दवा दुकानदार ने बताया कि वह आराम करने के लिए डॉक्टर के चेंबर में सोने चला गया. इसी बीच उसके मोबाइल पर लगातार कॉल आ रहा था, लेकिन फोन नहीं रिसिव किया. जब उसकी पत्नी का फोन आया. जब उसकी पत्नी से बात कराने के लिए चेंबर गया तो उसका संदिग्ध हालत में शव मिला.