गोपालगंजःसुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक गोपालगंज लोकसभा सीटके लिए वोटिंग हुई. शाम 6 बजे तक 50.70% फीसदी वोटिंग हुई है. लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदारी निभाने को उत्साहित मतदाता अपनी पसंद के उम्मीदवार को अपना बहुमूल्य मत देने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंचकर वोटिंग की. वहीं वोटिंग को लेकर सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गये थे. फाइनल आंकड़े का इंतजार है.
Gopalganj Lok Sabha Seat Voting Updates:
- शाम 6 बजे तक वोटिंग समाप्त, 50.70% वोटिंग
- शाम 5 बजे तक 46.77 प्रतिशत मतदान
- दोपहर 3 बजे तक 41.5 फीसदी वोटिंग
- दिन में 1 बजे तक 34.65 फीसदी वोटिंग
- मांझा प्रखंड के भटवलिया गांव में ढाला निर्माण नही होने से नाराज ग्रामीणों ने किया वोट का बहिष्कार.
- बूथ संख्या 51 पर नहीं पड़े एक भी वोट
- बूथ संख्या 52 पर सिर्फ दस वोट पड़े
- अधिकारियों की टीम लोगों को समझाने में जुटी
- भितभेवा स्थित बूथ संख्या 183 पर मतदाताओं में उत्साह
- नव विवाहिता घूंघट में पहुंची मतदान करने
- बरौली में बूथ संख्या 223 पर वोटिंग का बहिष्कार
- रेलवे ढाला नहीं बनने से नाराज है ग्रामीण
- अब तक एक भी मतदाता नहीं पहुंचे वोट देने
- मंत्री जनक राम ने पत्नी संग किया मतदान
- जेडीयू उम्मीदवार डॉ. आलोक कुमार सुमन और उनकी पत्नी सहित दो बेटों ने किया मतदान.
- कमला राय बूथ संख्या 136 पर 80 वर्षीय महिला समेत 18 लोग मतदान करने से वंचित
- वोटर लिस्ट में हैं 1024 नाम, मतदाता सूची चेक स्लिप में है 1006 मतदाताओं के नाम दर्ज
- 1006 मतदाताओं को दिलाया जा रहा है वोट
- बूथ संख्या 123 पर 92 वर्ष की महिला ने किया मतदान.
- बूथ संख्या 121 पर डीएम मो. मकसूद आलम ने डाला वोट
- बूथ संख्या 122 पर एसपी स्वर्ण प्रभात ने किया मतदान
- गोपालगंज में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू
2006 मतदान केंद्र बनाए गयेः गोपालगंज में कुल 2 हजार 6 मतदान केंद्र बनाए गये हैं. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष वोटिंग के लिए अर्द्धसैनिक बलों की टुकड़ियों और स्थानीय पुलिस बल के अलावा दियारा इलाके में गश्त करने के लिए घुड़सवारों की स्पेशल टीम को लगाया गया है.
मतदाताओं की कुल संख्याः 2024 के लोकसभा चुनाव में गोपालगंज सीट से अपना मनपसंद उम्मीदवार चुनने के लिए 20 लाख 24 हजार 673 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 10 लाख 22 हजार 771 है जबकि 10 लाख 1 हजार 902 महिला मतदाता हैं.