बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'गुजराती से बिहारी डरने वाला नहीं', तेजस्वी बोले- पीएम मोदी एक्टिंग में शाहरूख और सलमान को फेल कर देंगे - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Gopalganj Lok Sabha Seat: बिहार के गोपालगंज लोकसभा सीट के लिए छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा. इसके लिए प्रचार प्रसार अभियान अंतिम चरण में पहुंच चुका है. महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी वीआईपी उम्मीदवार प्रेमनाथ चंचल के लिए वोट मांगे. इस दौरान दोनों ने पीएम मोदी पर जमकर बरसे. मुकेस साहनी ने कहा कि बीजेपी एक्टिंग कर रही है. पीएम मोदी शाहरूख और सलमान खान को एक्टिंग करने में फेल कर देंगे. पढ़ें, विस्तार से.

गोपालगंज में  सभा को संबोधित करते मुकेश साहनी  और तेजस्वी यादव
गोपालगंज में सभा को संबोधित करते मुकेश साहनी और तेजस्वी यादव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 13, 2024, 8:16 PM IST

गोपालगंज में तेजस्वी यादव और मुकेश साहनी (ETV Bharat)

गोपालगंज:एक गुजराती बिहारी को डरा देगा क्या, गुजराती को हम बता देना चाहते हैं कि हम लोग डरने वाले नहीं हैं यह बात तेजस्वी यादवने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा. दरअसल सोमवार को गोपालगंज के माझा प्रखंड के माधव उच्च विद्यालय खेल मैदान में वीआईपी प्रत्यासी प्रेमनाथ चंचल के पक्ष में जनसभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी पहुंचे. जहां चुनावी सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव पीएम मोदी पर हमलावर रहे. उन्होंने कहा कि ईडी और भाजपा वालों से जब लालू यादव नहीं डरे तो तेजस्वी डरने वाला है क्या.

गोपालगंज में तेजस्वी पीएम मोदी पर बरसे: दरअसल, लोकसभा चुनाव को लेकर विभिन्न पार्टी के नेताओं द्वारा तूफानी दौरा जारी है. ऐसे में अपने प्रत्याशी के समर्थन में वोट करने के लिए जनता से अपील की जा रही है. वहीं सुबह के पूर्व उपमुख्यमंत्री और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी हेलीकॉप्टर से गोपालगंज पहुंचे. इस दौरान पार्टी के नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. वहीं सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि कि डॉक्टर ने हमें बेड रेस्ट के लिए कहा है, लेकिन हमने ठान लिया है कि जब तक मोदी को बेड रेस्ट नहीं कर देंगे तब तक रेस्ट नहीं करेंगे.

मोदी नफरत की राजनीति करते हैं: तेजस्वी ने कहा कि"पीएम मोदी नफरत की राजनीति करते हैं. हिंदू कोमुसलमान से लाड़वा दो, दंगा करवा दो और राज करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि मोदी जी महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी के बारे में कुछ नहीं बोलेंगे. आज मोदी तीन-तीन सभा कर रहे हैं. क्योंकि उन्हें पता है कि भाजपा का अब सफाया होने वाला है."मोदी जी आएंगे और मंदिर, मस्जिद, इस्लाम, सनातन और हिंदू-मुस्लिम की बातें करेंगे. पढ़ाई-दवाई और सिंचाई की बात नहीं करेंगे.

बिहारी गुजराती से डरने वाला नहीं:तेजस्वी यादव ने कहा कि हम गोपालगंज के हैं. हमारा घर फुलवरिया और ननिहाल सेलर कला है. हम लोगों को बीजेपी वाला कोशिश करता है की झुका दे. कैसे भी झुक जाए उनसे डर जाए. केस, ईडी और सीबीआई करवाता है, लेकिन आज तक गोपालगंज के धरतीपुत्र लालू यादव भाजपा के आगे झुके नहीं हैं. जब लालू यादव नहीं डरे तो उनका लड़का भी नहीं डरने वाला. हम बिहारी हैं और बिहारी को गुजराती डरा देगा? जब तक उन्हें सत्ता से बेदखल नहीं कर देते तब तक चैन से बैठने वाले नहीं है.

देश का संविधान खतरे में: वहीं मुकेश सहनी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की आज हमारा देश का संविधान खतरे में है. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का बनाया हुआ संविधान को दिल्ली में बैठी सरकार नहीं मानती. यह केंद्र की सरकार बनी हुई सरकार को गिरा देते हैं. विधायक और सांसद को खरीद लेते हैं, क्योंकि इनके पास पैसा है. देश की जनता को अपमान करते हैं. उन्होंने कहा कि 16000 करोड़ रुपये भाजपा को चंदा में मिला. उनका एक स्कीम चलता था चंदा दो और धंधा लो.

शाहरूख और सलमान को एक्टिंग में फेल कर देंगे मोदी: उन्होंने कहा कि हमारे रामविलास पासवान की मूर्ति को खंडित किसने किया था? किसने उनके परिवार से अलग किया था? किसने उनके पार्टी को तोड़ा? किसने उनके परिवार को लड़वाया? आज बिहार में आए हैं और स्व रामविलास पासवान जी को याद कर रहे हैं. बीजेपी एक्टिंग कर रहे हैं. यह मगरमच्छ की आंसू बहा रहे थे या हमको लगता है कि मुंबई के शाहरुख खान और सलमान खान को एक्टिंग करने में फेल कर देंगे. इस मौके पर मुकेश सहनी ने लोगों से वीआईपी प्रत्यासी प्रेमनाथ चंचल को वोट देने की अपील की.

ये भी पढ़ें

'हाथ में कमल थामे नीतीश कुमार रथ पर बेबस और लाचार', तेजस्वी यादव बोले- PM मोदी बिहार के बारे में कुछ नहीं बोलते - Lok Sabha Election 2024

'देश के विकास के लिए हिन्दू-मुस्लिम नहीं, रोजी-रोजगार सर्वोपरि'- मधुबनी में तेजस्वी यादव ने पीएम पर साधा निशाना - lok sabha election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details