बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खाकी पर दागः ऊंट छोड़ने के लिए चौकीदार ने DSP के नाम पर ले ली 80 हजार घूस, SP ने दिए कार्रवाई के आदेश - ACTION IN BRIBE CASE - ACTION IN BRIBE CASE

GOPALGANJ ACTION ON WATCHMAN: गोपालगंज एसपी ने ऊंट छोड़ने के लिए 80 हजार रुपये की घूस लेने के आरोपी चौकीदार सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्देश दिया है. इस मामले में रिश्वत देने के आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, पढ़िये पूरी खबर,

रिश्वत के आरोपियों के खिलाफ एक्शन
रिश्वत के आरोपियों के खिलाफ एक्शन (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 11, 2024, 7:37 PM IST

गोपालगंजःबिहार के गोपालगंज में वाहन जांच के दौरान एक कंटेनर में लदे 19 ऊंटों की बरामदगी और फिर छोड़े जाने के केस में बड़ा खुलासा हुआ है. जानकारी के मुताबिक इस मामले में गोपालगंजनगर थाने के चौकीदार ने 80 हजार रुपये की घूस ली थी. मामला सामने आने के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात ने आरोपी चौकीदार सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्देश दिया है.

प्रशिक्षु डीएसपी के नेतृत्व में हुई थी कार्रवाईःजानकारी के मुताबिक पिछले महीने 11 जून को को वाहन जांच के दौरान प्रशिक्षु डीएसपी संदीप कुमार के नेतृत्व में नगर थाना पुलिस ने अरार मोड़ के पास वाहन जांच के दौरान कंटेनर में लदे 19 ऊंटों को बरामद किया था. इस मामले में पुलिस ने कंटेनर पर सवार यूपी और हरियाणा के रहनेवाले 4 लोगों को भी गिरफ्तार किया था.

चौकीदार ने मांगी डेढ़ लाख रुपये की रिश्वतः इसके बाद गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों से नगर थाना में तैनात चौकीदार वीरेंद्र यादव ने सभी ऊंटों को छोड़ने के नाम पर डेढ़ लाख रुपए की डिमांड की थी.इस दौरान गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने अपने रिश्तेदार से चौकीदार के बताए गए फोन पे नंबर पर 80 हजार रुपये भिजवा भी दिए थे.

रिश्वत देने का आरोपी भी गिरफ्तारः इस बीच कंटेनर का मालिक 27 जून को गाड़ी छुड़वाने के लिए गोपालगंज आया तो हैरान रह गया. गाड़ी मालिक गुड़गाव के नासिर के मुताबिक कंटेनर का टायर निकाल कर खराब टायर लगा दिया गया था. साथ ही बैटरी और डीजल भी निकाला गया था.

चौकीदार पर लगाए गंभीर आरोपः नासिर के मुताबिक "वो राजस्थान से ऊंट लाद कर मुजफ्फरपुर जा रहा था. इसी दौरान गाड़ी पकड़ी गयी. जिसके बाद डीएसपी के नाम पर नगर थाने में तैनात चौकीदार वीरेंद्र यादव ने ऊंट छोड़ने के लिए डेढ़ लाख रुपए की मांग की. मैंने 80 हजार रुपये उनके खाते में डाल भी दिए."

" मैंने अवैध तरीके से ऊंटों को नहीं भेजा था लेकिन कंटेनर में अधिक संख्या में ऊंट भरने के कारण मुझे पशु क्रूरता के तहत जेल भेजा गया.लालच में आकर मैंने पैसे दे दिए थे. वहीं मेरी गाड़ी के टायर समेत कई समान निकाल कर बेच दिए गए थे,जब हमने आवाज उठाई तो मुझे तीन तक मुझे बंद कर रखा गया.जिसके बाद हमने कोर्ट में आवेदन दे दिया है." नासिर, कंटेनर मालिक

आरोपों की पुष्टि के बाद कार्रवाईः इधर मामला संज्ञान में आने के बाद गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने जांच कराई तो रिश्वत लेने की बात की पुष्टि हुई. जिसके बाद एसपी के निर्देश पर नगर थाना में केस के अनुसंधानकर्ता रामप्रीत गुप्ता के बयान पर
नगर थाना के चौकीदार वीरेंद्र कुमार यादव,नगर थाना के निजी वाहन चालक अंकित तिवारी के साथ एक अन्य शख्स की संलिप्तता पाई गई. ऐसे में तीनों के खिलाफ FIR दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.

"नगर थाना अंतर्गत एक चौकीदार पर रिश्वत लेने का आरोप लगा था. जांच कराई गयी तो आरोपों की पुष्टि हुई. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है. अनुसंधान के क्रम में जो भी मामला सामने आयेगा उसपर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी." -स्वर्ण प्रभात, एसपी,गोपालगंज

ये भी पढ़ेंःगोपालगंज में 4 अंतराज्यीय पशु तस्कर गिरफ्तार, राजस्थान से मुजफ्फरपुर ले जा रहे 19 ऊंट बरामद - Cattle Smugglers

ABOUT THE AUTHOR

...view details