नई दिल्ली:दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार 31 मार्च को इंडिया गठबंधन की महारैली होने जा रही है. जिसकी तैयारी की सारी जिम्मेदारी आप पार्टी और उनके नेताओं ने ली रखी है. महारैली की तैयारियों का जायजा लेने के लिए दिल्ली आम आदमी पार्टी के संयोजक मंत्री गोपाल राय शनिवार को रामलीला मैदान पहुंचे. इस दौरान उनके साथ पंजाब के कई आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता भी रामलीला मैदान पहुंचे. जिनमें पटियाला से आप के लोकसभा उम्मीदवार डॉ बलवीर सिंह, स्वास्थ्य मंत्री, दिलीप पांडे, दुर्गेश पाठक, भी मौजूद रहे.
बता दें कि 31 मार्च को होने वाली महारैली के लिए रामलीला मैदान के मंच को पूरी तरह से सजाया गया है. कुर्सियां लगाई जा रही है पंखे लगाए जा रहे हैं लाइट और पीने के पानी की व्यवस्था की जा रही है. देश भर से करीब 20,000 लोगों के यहां जुड़ने की संभावना है. इस दौरान गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के चुने हुए मंत्री अरविंद केजरीवाल को जिस तरीके से देश के प्रधानमंत्री ने तानाशाही पूर्ण रवैया अपनाते हुए गिरफ्तार करवाया है. उसके खिलाफ पूरी दिल्ली के अंदर लोगों में आक्रोश है. क्योंकि दिल्ली के लोगों ने देखा था कि किस तरीके से सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ के द्वारा दिल्ली के लोगों को अधिकार दिया गया था उसे भी केंद्र सरकार ने छीन लिया गया.
उन्होंने कहा कि पहले दिल्ली के लोगों का केंद्र सरकार ने अधिकार छीना अब दिल्ली के मुख्यमंत्री को केंद्र सरकार ने छीन लिया है और दिल्ली के मुख्यमंत्री को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस तानाशाही के खिलाफ लोकतंत्र की हत्या हो रही है, देश के अंदर एजेंसियों का जो दुरुपयोग किया जा रहा है उसके खिलाफ रविवार 10:00 बजे रामलीला मैदान में पूरा इंडिया गठबंधन इकट्ठा हो रहा है. देश भर से इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता और सहयोगी पार्टियां शामिल हो रही है. रामलीला मैदान में कल तानाशाही हटाओ लोकतंत्र बचाओ के लिए आवाज को बुलंद किया जाएगा.