भागलपुर: गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के जनता दल यूनाइटेड विधायक गोपाल मंडल अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. आज शुक्रवार 2 फरवरी को गोपाल मंडल ने भागलपुर लोकसभा सीट से 2024 का चुनाव तीन लाख से अधिक वोट से जीतने का ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा कि 'टिकट मेरी जेब में है. भाजपा हो या जदयू दोनों पार्टी मुझे चाहती है और मेरा टिकट कंफर्म है.'
लोकसभा चुनाव लड़ने की है दबी इच्छाः वर्तमान में भागलपुर लोकसभा क्षेत्र से गोपाल मंडल की ही पार्टी जदयू के अजय मंडल सांसद हैं. एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर भी कोई चर्चा नहीं हुई है. ऐसे में गोपाल मंडल ने भागलपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की घोषणा कर राजनीति गर्मी बढ़ा दी है. बता दें कि गोपाल मंडल लंबे समय से लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा करते रहते हैं.
नीतीश को पीएम कैंडिडेट मान लेते... गोपाल मंडल ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए उसकी वजूद पर सवाल उठा दिया. कहा कि राहुल गांधी सीमांचल में टहल रहे हैं. टहलने से कोई काम होता है. जितना मन है उतना एक्सरसाइज कर लीजिए, लेकिन कोई फायदा नहीं होगा. उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि नीतीश कुमार को पीएम कैंडिडेट मान लेते तो नजारा कुछ और होता. कांग्रेस का वजूद समाप्त हो गया.