बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'नवगछिया में जब तक यह एसपी रहेंगे, हत्याएं होती रहेंगी'- प्रमुख पुत्र की हत्या के बाद एसपी पर भड़के गोपाल मंडल - murder in nauagachia

गोपालपुर के जदयू विधायक गोपाल मंडल लगातार नवगछिया एसपी के खिलाफ हमलावर हैं. वो नवगछिया एसपी पर कई मौके पर गंभीर आरोप लगा चुके हैं. आज नवगछिया में इस्माइलपुर प्रखंड प्रमुख के बेटे की हत्या के बाद एक बार फिर उन्होंने एसपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. कहा, नवगछिया के एसपी पूरण झा अगर यहां से हट जाते हैं तो नवगछिया का माहौल फिर से शांत हो जाएगा. पढ़ें, विस्तार से.

गोपाल मंडल
गोपाल मंडल

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 8, 2024, 5:59 PM IST

Updated : Mar 8, 2024, 7:13 PM IST

गोपाल मंडल, विधायक.

नवगछियाःबिहार के नवगछिया में अपराधियों ने इस्माइलपुर प्रखंड प्रमुख के बेटे को डीएसपी आवास के सामने ही गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया. घटना को अंजाम देकर बाइक सवार अपराधी फरार हो गए. इस घटना के बाद स्थानीय विधायक गोपाल मंडल ने एक बार फिर एसपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जब तक एसपी पूरण झा रहेंगे तब तक खूनी खेल होता रहेगा. सरकार मेरी बात नहीं सुन रही है.


"जब तक ऐसे एसपी नवगछिया में रहेंगे, लगातार हत्याएं होती रहेगी. उन्हें नवगछिया से हटाना जरूरी है. इससे पहले भी जो वारदात हुई है उसमें भी उनका आरोपियों के साथ सांठगांठ था, तभी बलात्कार के बाद महिला की हत्या हुई थी. नवगछिया के एसपी पुरण झा अगर यहां से हट जाते हैं तो नवगछिया का माहौल फिर से शांत हो जाएगा."- गोपाल मंडल, विधायक

क्या है घटनाः बता दें कि शुक्रवार 8 मार्च को करीब 12:30 बजे के आसपास नवगछिया में अपराधियों ने इस्माइलपुर प्रखंड प्रमुख मालती देवी के बेटे मिथुन कुमार यादव को डीएसपी आवास के सामने कुछ दूरी पर एनएच 31 से सटे गोलियों से छलनी कर दिया था. गोलीबारी की घटना को अंजाम देकर बाइक सवार अपराधी फरार हो गए थे. आनन-फानन में मिथुन को इलाज के लिए भागलपुर भेजा गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार करीब 6 गोली लगने की बात सामने आ रही है. पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है. एसपी पूरण झा भी मौके पर पहुंचे थे.

एसपी से क्यों नाराज हैं विधायकः जदयू विधायक गोपाल मंडल नवगछिया के एसपी पूरण झा के खिलाफ लगातार बयान दे रहे हैं. कुछ दिन पहले रंगरा में एक महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गयी थी तब भी उन्होंने एसपी पर आरोपियों से सांठगांठ रखने के आरोप लगाये थे. नवगछिया एसपी पर लड़कीबाज और दारूबाज होने के साथ-साथ जातपात की राजनीति करने का भी आरोप लगाया था. आखिर क्यों विधायक नाराज हैं.

विधायक पुत्र को भेजा था जेलः इस संबंध में कुछ लोगों का कहना है कि नवगछिया एसपी जब भागलपुर में पोस्टेड थे तो एक मामले में गोपाल मंडल के बेटे को जेल भेजा था. उसके बाद जब वह नवगछिया एसपी बनकर आए तभी से विधायक एसपी के खिलाफ अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं. कहा जा रहा है कि वह अपनी निजी दुश्मनी नवगछिया एसपी के साथ निकाल कर रहे हैं. विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि एसपी गांव में जाकर क्रिकेट मैच में शील्ड बांटते हैं हमको नहीं बुलाते हैं.

इसे भी पढ़ेंः 'ये एसपी दूसरे टाइप का है इसे रोज लड़की और दारू चाहिए', जेडीयू विधायक गोपाल मंडल का संगीन आरोप

इसे भी पढ़ेंः 'ये SP लड़कीबाज है', MLA गोपाल मंडल ने दी नीतीश को धमकी- 'इसे हटाइए नहीं तो इस्तीफा दे दूंगा'

Last Updated : Mar 8, 2024, 7:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details