बिलासपुर:दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के जोनल स्टेशन बिलासपुर में रेलवे की ओर से नीलामी का आयोजन किया जा रहा है. यह खुली नीलामी होगी. इसमें रेलवे पार्सल ऑफिस में रखे सामानों की नीलामी की जाएगी. बताया जा रहा है कि जो सामान पार्सल ऑफिस पहुंचने के बाद इसके मालिक इसे छुड़ाने नहीं आते और मालिक उस सामान को लेने से इनकार कर देते हैं. तब एक नीयत तिथि तक इन सामानों को रेलवे की ओर से रखा जाता है. इन्ही सामानों और वस्तुओं की नीलामी होगी.
सामनों का रेलवे की ओर से दिया जाएगा बिल: एक तय तिथि तक सामान रखने के बाद बाद सभी कानूनी कार्रवाई कर इन सामानों की नीलामी कर दी जाती है.इसी के तहत यह नीलामी की जा रही है. इसमें भाग लेने वाले बोली के माध्यम से नीलामी में शामिल हो सकते हैं. पार्सल ऑफिस में रखे गए अपने पसंद के सामान ले सकते हैं. सामान लेने के बाद रेलवे इसका अपनी तरफ से बिल भी देगी, ताकि किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई के लिए इसका उपयोग किया जा सके.