छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर रेलवे के पार्सल ऑफिस में होगी सामानों की नीलामी, आम लोग भी लगा सकते हैं बोली - Goods auctioned Bilaspur Railway - GOODS AUCTIONED BILASPUR RAILWAY

बिलासपुर रेलवे के पार्सल ऑफिस में सामानों की नीलामी मंगलवार को होगी. सुबह 11 बजे से पार्सल ऑफिस में नीलामी होगी. आप भी बोली लगाकर खरीदी कर सकते हैं.

auctioned in parcel office of Bilaspur Railway
बिलासपुर रेलवे के पार्सल ऑफिस में होगी सामानों की नीलामी (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 20, 2024, 10:49 PM IST

बिलासपुर:दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के जोनल स्टेशन बिलासपुर में रेलवे की ओर से नीलामी का आयोजन किया जा रहा है. यह खुली नीलामी होगी. इसमें रेलवे पार्सल ऑफिस में रखे सामानों की नीलामी की जाएगी. बताया जा रहा है कि जो सामान पार्सल ऑफिस पहुंचने के बाद इसके मालिक इसे छुड़ाने नहीं आते और मालिक उस सामान को लेने से इनकार कर देते हैं. तब एक नीयत तिथि तक इन सामानों को रेलवे की ओर से रखा जाता है. इन्ही सामानों और वस्तुओं की नीलामी होगी.

सामनों का रेलवे की ओर से दिया जाएगा बिल: एक तय तिथि तक सामान रखने के बाद बाद सभी कानूनी कार्रवाई कर इन सामानों की नीलामी कर दी जाती है.इसी के तहत यह नीलामी की जा रही है. इसमें भाग लेने वाले बोली के माध्यम से नीलामी में शामिल हो सकते हैं. पार्सल ऑफिस में रखे गए अपने पसंद के सामान ले सकते हैं. सामान लेने के बाद रेलवे इसका अपनी तरफ से बिल भी देगी, ताकि किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई के लिए इसका उपयोग किया जा सके.

सुबह 11 बजे से होगी नीलामी: दरअसल, बिलासपुर रेलवे प्रशासन 28 मई को पार्सल ऑफिस में रखे असंबद्ध और गैरसुपुर्द उपयोगी सामानों की खुली नीलामी करने जा रही है. इस नीलामी में पार्सल ऑफिस में समय-समय पर उन समानों की नीलामी की जाती है, जिसे उसके मालिक की ओर से छुड़ाया नहीं जाता है. इन सामानों की अगली खुली नीलामी 28 मई मंगलवार को ये निलामी सुबह 11 बजे से बिलासपुर स्टेशन के पार्सल ऑफिस में किया जा रहा है.

जानिए किन सामानों की होगी नीलामी: नीलामी किए जाने वाले सामानों में स्प्लिट एसी का इनर पोर्शन, साइकिल और पानी बॉटल शामिल हैं. इच्छुक कोई भी व्यक्ति इस खुली नीलामी में भाग ले सकता है. रेलवे प्रशासन ने इच्छुक व्यक्तियों से आग्रह किया है कि वे इस खुली नीलामी में भाग लेने के लिए निश्चित परिचय-पत्र (आईडी) के साथ मंगलवार को सुबह 9:30 बजे बिलासपुर स्टेशन के पार्सल ऑफिस में आए.

Coal Mines Auction : कोयला ब्लॉक के सातवें दौर की नीलामी शुरू, जानें कितनी खदानें हैं शामिल
जांजगीर चांपा: सक्ती नगर पालिका के दुकानों की नीलामी में गड़बड़ी का आरोप
114-Year Old Teak Tree Auction: 114 साल पुराने सागौन के पेड़ की हुई नीलामी, केरल वन विभाग ने 39 लाख रुपये में बेचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details