वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में वाराणसी विकास प्राधिकरण ने ट्रांसपोर्ट नगर योजना की शुरुआत की है. प्रयागराज हाईवे पर मौजूद इस नई सिटी में पिछले महीने प्लाॅट की नीलामी की प्रक्रिया शुरू हुई थी, जिसमें लोगों ने बोली लगाकर इसे बुक कराया है. वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) 28 फरवरी तक योजना में लगभग 54 प्लाॅटों की नीलामी कर रहा है.
वाराणसी विकास प्राधिकरण के सचिव वेद प्रकाश मिश्रा ने दी जानकारी (Video credit: ETV Bharat) 28 प्लाॅट को किया गया लॉक :इस बारे में वाराणसी विकास प्राधिकरण के सचिव वेद प्रकाश मिश्रा का कहना है कि यह योजना लंबे वक्त से पेंडिंग थी, लेकिन इसके लिए जब काम शुरू हुआ तो अप्रत्याशित रूप से लोगों की प्रतिक्रिया और लोगों का रिस्पांस मिल रहा है. उन्होंने बताया कि हमने पिछले महीने की ऑक्शन के जरिए लोगों को आमंत्रित किया था. यहां प्लॉट खरीदने के लिए पहले फेस में हमने 82 प्लॉट बिक्री के लिए उपलब्ध करवाए थे, जिसमें से 28 प्लाॅट को लॉक किया जा चुका है. शेष बचे 54 प्लॉट की बिक्री की प्रक्रिया 8 फरवरी से शुरू कर दी गई है जो ऑनलाइन ऑक्शन के जरिए कोई भी लॉक करवा सकता है. उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया 28 फरवरी तक चलेगी, जिसका लाभ जनता ले सकती है.
54 प्लाॅटों के लिए ऑक्शन : उन्होंने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर योजना में प्लाॅट F3 की सबसे अधिक बोली लगी और 57% वृद्धि के साथ 44,64,000 से बढ़कर 70,08,480 में प्लाॅट बिका है. यह बता रहा है कि लोगों का इंटरेस्ट इस योजना में जबरदस्त है. उन्होंने बताया कि वाराणसी विकास प्राधिकरण ने 15 जनवरी से 6 फरवरी, 2025 तक आयोजित ट्रांसपोर्ट नगर योजना के ऑनलाइन ऑक्शन में कुल 82 प्लाॅटों में से 28 प्लाॅट की बिक्री करते हुए उनको लॉक किया है, जबकि 54 प्लाॅट बचे थे. इन प्लाॅटों का उपयोग विभिन्न व्यावसायिक गतिविधियों के लिए निर्धारित किया गया है. उन्होंने बताया कि वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा अन्य 54 प्लाॅटों के लिए ऑक्शन अभी लाइव है, जो 8 से 28 फरवरी 2025 तक जारी रहेगा. आवेदक नीलामी में भाग लेने के लिए https://eauction.vdavns.com पर अभी रजिस्टर कर सकते हैं.
ये है ट्रांसपोर्ट नगर का प्लान :उन्होंने बताया किवाराणसी के राजा तालाब में हाईटेक ट्रांसपोर्ट सिटी बसाने पर काम शुरू हो चुका है. वाराणसी विकास प्राधिकरण यहां कामर्शियल एक्टिविटी के लिए ट्रांसपोर्टर को प्लॉट उपलब्ध कराएगा. करीब 207 एकड़ में बसने वाली इस सिटी में सभी सुविधाएं मिलेंगी. 1998 में ट्रांसपोर्ट नगर बनाने का प्रस्ताव आया था. इसके बाद योजना पर वर्ष 2000 में काम शुरू हुआ. वीडीए ने ट्रांसपोर्ट सिटी के लिए भूमि अधिग्रहण शुरू किया. कुल 82 हेक्टेयर में ट्रांसपोर्ट सिटी बनाने की योजना है, जिसमें से 48 हेक्टेयर जमीन वीडीए के पास है.
82 हेक्टेयर जमीन पर ट्रांसपोर्ट सिटी :उन्होंने बताया कि अभी तक पूर्वांचल के ट्रांसपोर्ट के काम का केंद्र बनारस का लहरतारा और राम कटोरा है. इस सिटी के बस जाने के बाद बनारस को जाम और भीड़ से निजात मिलेगी. शहर से बाहर राजातालाब क्षेत्र में 82 हेक्टेयर जमीन पर यह ट्रांसपोर्ट सिटी तैयार होगी. योजना में 4 गांव शामिल हैं. इस परियोजना में बस स्टेशन, सार्वजनिक परिवहन के लिए एक केंद्र होगा. ट्रकों सहित अन्य वाहनों की पार्किंग के लिए अलग एरिया, धर्मकांटा, गैरेज, बॉडी शॉप और वेयरहाउस का सेगमेंट अलग होगा.
यह भी पढ़ें : लखनऊ में LDA की तर्ज पर आवास विकास भी 50% भुगतान पर देगा फ्लैट; 3 नई टाउनशिप की लाॅन्चिंग जल्द, मिलेंगे हजारों प्लाॅट - UP Awas Vikas Parishad - UP AWAS VIKAS PARISHAD