सीएम साय की बड़ी घोषणा, अबूझमाड़ के युवाओं को उच्च शिक्षा में मिलेगी बड़ी मदद
Good news for youth of Abujhmad अबूझमाड़ के युवाओं के लिए सीएम साय ने नारायणपुर के दौरे पर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि अब अबूझमाड़ के युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए छत्तीसगढ़ और नारायणपुर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा. CM sai big announcement in Narayanpur
नारायणपुर: सीएम विष्णुदेव साय धुर नक्सल प्रभावित जिले नारायणपुर के दौरे पर हैं. यहां सीएम साय ने अबूझमाड़ के युवाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है. यह ऐलान अबूझमाड़िया युवाओं की शिक्षा से जुड़ी हुई है. सीएम ने कहा है कि अब अबूझमाड़ के युवाओं को पढ़ाई लिखाई के लिए नारायणपुर और अबूझमाड़ से बाहर नहीं जाना पड़ेगा.
नारायणपुर के रामकृष्ण मिशन आश्रम में खुलेगा कॉलेज: सीएम विष्णुदेव साय ने ऐलान किया है कि नारायणपुर जिला मुख्यालय में रामकृष्ण मिशन आश्रम कैंपस में अब कॉलेज का संचालन किया जाएगा.नारायणपुर के किसान मेले में सीएम साय ने यह घोषणा की है. सीएम साय ने इस ऐलान के साथ ही अबूझमाड़ के युवाओं की पढ़ाई लिखाई को लेकर खुशी जाहिर की है.
"नारायणपुर जिला मुख्यालय के रामकृष्ण मिशन आश्रम में कॉलेज बनेगा. जिससे नारायणपुर और अबूझमाड़ के युवाओं को यहां पढ़ाई करने में सहूलियत मिलेगी. उन्हें पढ़ाई के लिए नारायणपुर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा. रामकृष्ण मिशन आश्रम ने किसान मेले का आयोजन कर एक सुदंर पहल की है. इससे किसानों को फायदा होगा. रामकृष्ण मिशन शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रहा है. इस मिशन ने गांव गांव जाकर शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किया है. इन कार्यों से बस्तर और नारायणपुर पूरी दुनिया में विख्यात हो रहा है. क्षेत्र के युवा, तीरंदजी, मलखंब और फुटबॉल में छत्तीसगढ़ का नाम रौशन कर रहे हैं": विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़
तीरंदाजी का प्रशिक्षण ले रहे युवाओं से की मुलाकात: सीएम साय ने तीरंदाजी के गुर सीख रहे युवाओं से मुलाकात भी की. इसके साथ ही इन युवाओं और बच्चों की तरफ से पेश किए गए मलखंब का प्रदर्शन भी उन्होंने देखा. इसके साथ ही सीएम ने 108 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात नारायणपुर वासियों को दी.
सीएम साय ने चलाए तीर: इस मौके पर सीएम साय ने तीरंदाजी खेल के खिलाड़ियों के आग्रह पर तीर धनुष पर हाथ आजमाया. उन्होंने तीर चलाकर लक्ष्य पर निशाना साधा. इस मौके पर सीएम ने युवाओं और किसानों के लिए सरकार की तरफ से किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी. सीएम साय ने कहा कि बीजेपी की सरकार राज्य में मोदी की हर गारंटी को पूरा करने का काम कर रही है. धान खरीदी, धान का बोनस और पीएम आवास योजना समेत कई क्षेत्रों में हो रहे कार्यों का सीएम ने जिक्र किया. सीएम साय के साथ मंत्री रामविचार नेताम भी मौजूद रहे.